बतौली। Latest road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर बतौली से 5 किलोमीटर आगे मंगलवार की देर शाम बाइक सवार 3 लोग पिकअप वाहन में पीछे से टकरा (Latest road accident) गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति व 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जशपुर जिले के ग्राम बगडोल निवासी महेंद्र राम उम्र 45 वर्ष, राजू राम नगेशिया व एक 9 वर्षीय बालक बाइक में बगीचा रोड की तरफ (Latest road accident) जा रहे थे। इसी बीच नेशनल हाइवे पर रास्ते में केनापारा मुख्य मार्ग पर सामने जा रहे एक पिकअप वाहन में वे पीछे से टकरा गए। इससे तीनों सडक़ पर जा (Latest road accident) गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से महेंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजू राम व बालक घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव व घायलों को शांतिपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां घायलों का इलाज (Latest road accident) जारी है। पुलिस ने मृतक के परिजन को मोबाइल से सूचना दी।
इसके बाद वे रात में अस्पताल पहुंचे। बुधवार को पीएम पश्चात मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे में मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Hindi News / Ambikapur / Latest road accident: पिकअप में पीछे से जा टकराए बाइक सवार, 1 की मौत, मासूम बालक समेत 2 गंभीर