scriptLatest fire news: सिलेंडर में लगी आग से मकान, बाइक समेत सारा सामान जलकर खाक, 2 युवक झुलसे | Latest fire news: 2 youths burnt from fire | Patrika News
अंबिकापुर

Latest fire news: सिलेंडर में लगी आग से मकान, बाइक समेत सारा सामान जलकर खाक, 2 युवक झुलसे

Latest fire news: शहर के एक कॉलोनी में हुआ हादसा, किराए के मकान में रह रहे थे 2 युवक, फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

अंबिकापुरAug 24, 2024 / 06:35 pm

rampravesh vishwakarma

Latest fire news
अंबिकापुर. Latest fire news: शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयगुरु कॉलोनी में शनिवार की सुबह किराए के कमरे में रखे सिलेंडर में लगी आग से मकान के अलावा वहां रखी बाइक समेत सारा सामान जलकर (Latest fire news) खाक हो गया। कमरे से बाइक समेत सामान निकालने के चक्कर में वहां रह रहे 2 युवक बुरी तरह झुलस गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
Latest fire news
गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर गाइनपारा स्थित जयगुरु कॉलोनी में प्रदीप गाइन ने कई लोगों को किराए पर कमरा दे रखा है। एक कमरे में कोरिया जिला निवासी मुकेश व प्रदीप नामक 2 युवक रहते हैं।
शनिवार की सुबह दोनों युवक सिलेंडर जलाकर कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर की आग चूल्हे तक पहुंच गई। युवक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने भीषण रूप (Latest fire news) ले लिया।
Latest fire news
छोटे-छोटे कमरे में उनका सारा सामान व बाइक भी रखी हुई थी। युवकों ने सामान व बाइक बचाने का प्रयास किया। इस बीच दोनों आग की लपटों से झुलस (Latest fire news) गए। शोर मचाने पर पहुंचे लोगों द्वारा उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

The burning car: video: चलती कार में लगी आग, दामाद व सास ने कूदकर बचाई जान, जलकर हुई खाक

Latest fire news: फायरब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी के नेतृत्व में फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम द्वारा मशक्कत के बाद आग (Latest fire news) पर काबू पाया गया। इस दौरान घर में रखे युवकों के कपड़े, किताब, बाइक समेत अन्य सामान जलकर खाक हो चुके थे।
Latest fire news

सिलेंडर फटता तो हो सकता था बड़ा हादसा (Latest fire news)

कमरे में फैली आग की वजह से गैस सिलेंडर काफी गर्म हो गया था। इस संंबंध में फायरमैन गौरव पाठक ने बताया कि गर्म होने की वजह से टंकी के फटने का खतरा (Latest fire news) बना हुआ था। समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। यदि सिलेंडर फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News/ Ambikapur / Latest fire news: सिलेंडर में लगी आग से मकान, बाइक समेत सारा सामान जलकर खाक, 2 युवक झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो