Latest dowry crime: शादी के बाद सास कहने लगी- तुम मेरे बेटे से बड़ी हो, पति ने मांगे 5 लाख, दोनों गिरफ्तार
Latest dowry crime: सास व पति की प्रताडऩा से तंग आकर अपने मायके चली आई नवविवाहिता, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी पति व सास को दहेज प्रताडऩा के मामले में भेजा जेल
अंबिकापुर. Latest dowry crime: अंबिकापुर निवासी एक नवविवाहिता ने कुछ दिन पूर्व अपने पति व सास के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि शादी के बाद से ही सास यह कहकर उसे प्रताडि़त (Latest dowry crime) करने लगी कि वह बेटे से उम्र में बड़ी है। वहीं पति द्वारा व्यवसाय के नाम पर 5 लाख रुपए की डिमांड की जाने लगी। वह भी उसे प्रताडि़त करने लगा। दहेज प्रताडऩा के मामले में महिला थाना पुलिस ने नवविवाहिता के पति व सास को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
हम आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व अंबिकापुर की एक नवविवाहिता ने महिला थाना में अपने पति व सास पर दहेज प्रताडऩा का रिपोर्ट (Latest dowry crime) दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2022 में बड़ी कोरगी तहसील गूढ रीवा मध्यप्रदेश निवासी सोनू केंवट से हुई थी।
शादी के कुछ दिन बाद से पति से उम्र में बड़ी होने की बात कह कर सास सहित ससुराल वालों द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था। वहीं पति व्यवसाय करने के लिए 5 लाख रुपए मायके से लाने के लिए हर दिन प्रताडि़त (Latest dowry crime) कर रहा था।
उसने कहा कि उसके घर में इतने रुपए नहीं हैं। पिता के पैसे शादी में खर्च हो गए और उन्होंने अपने हिसाब से आप लोगों को पैसे भी दिए। इसके बाद भी प्रताडि़त (Latest dowry crime) करने से वे बाज नहीं आए।
नवविवाहिता ने बताया कि मानसिक व दहेज के लिए लगातार की जा रही प्रताडऩा से परेशान होकर वह मायके आ गई थी। फिर वह उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा रही है। मामले में पुलिस ने जांच शुरु की तो बात सही निकली।
पति व सास को भेजा गया जेल
पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति सोनू केवट (23), सास मकुन्दी केवट (42) निवासी ग्राम बड़ी कोरगी तहसील गूढ रीवा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार (Latest dowry crime) किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 498(ए) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Hindi News / Ambikapur / Latest dowry crime: शादी के बाद सास कहने लगी- तुम मेरे बेटे से बड़ी हो, पति ने मांगे 5 लाख, दोनों गिरफ्तार