scriptछत्तीसगढ़ में एक जगह ऐसा भी जहां दानव की होती है पूजा, घर नहीं ले जा सकते यहां चढ़ाया प्रसाद | Khopa Dham: a place of Chhattisgarh where worshipped demon | Patrika News
अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ में एक जगह ऐसा भी जहां दानव की होती है पूजा, घर नहीं ले जा सकते यहां चढ़ाया प्रसाद

Khopa Dham: पंडित की जगह बैगा करते हैं पूजा, मन्नत (Prayer) पूरी होने के बाद दी जाती है मुर्गे व बकरे की बलि (Sacrifice), चढ़ाई जाती है शराब

अंबिकापुरSep 23, 2021 / 06:41 pm

rampravesh vishwakarma

Giant worshiped in Khopa dham

Khopa dham

अंबिकापुर. अब तब आपने देवी-देवताओं की ही पूजा करते लोगों को सुना होगा। अपने-अपने धर्म के अनुसार मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व गिरिजाघरों में लोग पूजा करते हैं और मन्नत मांगते हैं।

आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां देवी-देवता की जगह दानव की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि यहां चढ़ाया हुआ प्रसाद भी घर नहीं लाया जाता। मन्नत पूरी होने के बाद मुर्ग-बकरों की बलि देने के साथ ही शराब भी चढ़ाया जाता है।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के खोपा धाम में दानव की पूजा होती है। खोपा नामक गांव में धाम होने के कारण यह खोपा धाम के नाम से प्रसिद्ध है। यहां छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी पूजा करने आते हैं। नारियल व सुपाड़ी चढ़ाकर पहले लोग पूजा कर मन्नत मांगते हैं।

अजब-गजब: धूमधाम से हुई मेंढक और मेंढकी की शादी, सैकड़ों महिला-पुरुष बने बाराती, ये है मान्यता

फिर मन्नत पूरी होने पर बकरे की बलि चढ़ाते हैं। पूर्व में यहां महिलाओं के पूजा करने पर पाबंदी थी लेकिन अब महिलाएं भी पूजा करने आती हैं। खास बात यह है कि यहां चढ़ाए गए बकरे-मुर्गे व अन्य प्रसाद घर नहीं लाया जाता है।
Khopa dham
IMAGE CREDIT: Demon worshiping
ये है मान्यता
दानव की पूजा करने के पीछे की मान्यता है कि खोपा गांव के पास से गुजरे रेण नदी में बकासुर नामक राक्षस रहता था। बकासुर गांव के ही एक बैगा से प्रसन्न हुआ और वहां रहने लगा। तब से यहां दानव की पूजा होने लगी। यही कारण है कि यहां पंडित या पुजारी नहीं बल्कि बैगा ही पूजा कराते हैं।

अजब-गजब : ये लोग कीचड़ में पटक कर बारातियों का करते हैं स्वागत, फिर धूमधाम से होती है शादी


लोगों का ये कहना
खोपा धाम में पिछले कई दशक से दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं, इसके बावजूद यहां मंदिर नहीं बनाया गया। इस संबंध में यहां के लोगों का कहना है कि बकासुर नामक राक्षस ने किसी मंदिर या चारदीवारी में बंद करने नहीं कहा था। उसने खुद को स्वतंत्र खुले आसमान के नीचे ही स्थापित करने की बात कही थी।

Hindi News / Ambikapur / छत्तीसगढ़ में एक जगह ऐसा भी जहां दानव की होती है पूजा, घर नहीं ले जा सकते यहां चढ़ाया प्रसाद

ट्रेंडिंग वीडियो