Independence Day 2021: प्रभारी मंत्री डहरिया ने सरगुजा में किया ध्वजारोहण, 105 कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
Happy Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड (Police Line Ground) में हुआ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री के संदेशों (CM Massege) का किया वाचन
अंबिकापुर. 75वां स्वतंत्रता दिवस (Happy Independence Day) सरगुजा संभाग में धूमधाम से मनाया गया। सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यहां सुबह 9 बजे जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने ध्वजारोहण कर तिरंगे (Hoist flag) को सलामी दी।
इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Independence Day Wishes) दीं। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेशों का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के 105 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।
सीएम के संदेश का वाचन करते हुए प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ सभी वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने सरकार की कई योजनाओं का बखान किया। इसके अलावा प्रदेश में 4 नए जिलों व 18 नई तहसीलों के गठन की भी बात बताई।
सीएम के संदेश के वाचन के बाद उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर तथा गुब्बारे उड़ाए। इसके बाद स्वतंत्रता परेड का समापन किया गया। इस दौरान लुंड्रा विधायक प्रीतम राम, कलक्टर संजीव कुमार झा, एसपी अमित कुमार कांबले, एसडीएम प्रदीप कुमार साहू, एएसपी चंचल तिवारी सहित काफी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी व आम नागरिक उपस्थित रहे।
इसके अलावा बलरामपुर जिले में यूडी मिंज, सूरजपुर जिले में कुंवर सिंह निषाद तथा कोरिया जिले में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरण दास महंत ने जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण कर सीएम के संदेशों का वाचन किया।
105 कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा दी थी। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री ने ऐसे 105 कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Hindi News / Ambikapur / Independence Day 2021: प्रभारी मंत्री डहरिया ने सरगुजा में किया ध्वजारोहण, 105 कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित