धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेश्वरपुर निवासी 19 वर्षीय दिनेश सिंह पुसाम पिछले 4 वर्षों से शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार कर रहा था। इसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया। फिर धमकी देकर बोला था कि तुम अपने समाज के किसी लडक़े से शादी कर लो।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
विवेचना के दौरान युवक द्वारा युवती को आत्महत्या करने मजबूर करने का मामला सामने आया। इस पर पुलिस ने आरोपी दिनेश सिंह पुसाम उम्र 19 वर्ष निवासी चंदेश्वरपुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
आरोपी ने कहा- तुम मर जाओ पर नहीं करूंगा शादी
घटना दिवस युवती अपने प्रेमी के घर आकर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। इस दौरान युवक ने कहा था कि तुम भले ही मर जाओ, लेकिन मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। इस बात से झुब्ध युवती ने उसके घर के बाहर फांसी लगा ली थी।