scriptVideo: 130 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा: खाद्य मंत्री के पूर्व कथित पीए, कानूनगो, पटवारी समेत 23 के खिलाफ एफआईआर | FIR on 23 people including Minister former PA in 130 acre land scam | Patrika News
अंबिकापुर

Video: 130 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा: खाद्य मंत्री के पूर्व कथित पीए, कानूनगो, पटवारी समेत 23 के खिलाफ एफआईआर

130 acre land scam: बतौली के ग्राम भटको में 130 एकड़ शासकीय जमीन को अपने नाम कराकर धान बेचने तथा जमीन बेचने का मामले में कलेक्टर ने की कार्रवाई, एसडीएम की अध्यक्षता में हुई मामले की जांच के बाद दर्ज कराई गई एफआईआर

अंबिकापुरMay 18, 2023 / 06:39 pm

rampravesh vishwakarma

Big land scam,130 acre land scam

Inquiry team in Batauli,Land scam inquiry

अंबिकापुर. 130 acre land scam: सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम भटको में 130 एकड़ शासकीय जमीन का फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कराने के मामला सामने आया था। फजीवाड़े का मुख्य सूत्रधार खाद्य मंत्री के पूर्व कथित पीए को बताया गया था। एक महीने पूर्व मामला सामने आने पर भाजपाइयों ने मोर्चा खोला था। इस पर खाद्य मंत्री ने भी जांच की बात कही थी। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की अध्यक्षता में मामले की जांच की गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर खाद्य मंत्री पूर्व कथित पीए, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, भाजपा नेता, कानूनगो, पटवारी व ठेकेदार समेत 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

गौरतलब है कि बतौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटको, कालीपुर व करदना की 130 एकड़ से अधिक शासकीय जमीन को निजी मद में करने की शिकायत तहसीलदार से ग्रामीणों ने की थी। इसके बाद सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l1i15
जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि जिन लोगों का नाम की जमीन दिखाकर शासकीय जमीन को अपने नाम पर चढ़ाया गया है, उनके पास कोई दस्तावेज प्रमाणित तौर पर उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सभी को नोटिस जारी कर जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया था।
Big land scam
दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 23 लोगों के खिलाफ बुधवार को बतौली थाने में धारा 120, 420, 467, 468 व 471 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

पैरों तले से गायब हो गई 3 एकड़ पट्टे की जमीन, इस बात पर बैगा परिवार ने खत्म की भूख हड़ताल


इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पूर्व कथित निजी सचिव भूपेंद्र यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजपा नेता अमित गुप्ता, ए-5 कांट्रैक्टर जयेश गुप्ता, पटवारी कंचराम पैंकरा, कानूनगो जॉन बड़ा, भगमनिया, शशांक गुप्ता,
रामानंद यादव, जगमोहन, हेमंत यादव, प्रेमलता बेवा, अश्विनी सिंह, भूपेंद्र यादव, अनूप गुप्ता, उदय राम, सुंदर राम, सुभग राम, रामप्रसाद, अनिता यादव व बीना गुप्ता शामिल हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l1i1a
वहीं दूसरे मामले में ईश्वर चंद यादव की रिपोर्ट पर बैगीन लोहार, अमित गुप्ता, पटवारी कंचराम पैंकरा व कानूनगो जॉन बड़ा के खिलाफ धारा 120, 420, 467, 468 व 471 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

कलेक्टर बोले- धान की राशि की भी होगी वसूली
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि जिन लोगों द्वारा शासकीय जमीन को अपनी जमीन बताकर समिति में धान धान की बिक्री की गई है, उनसे धान की राशि भी वसूल की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / Video: 130 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा: खाद्य मंत्री के पूर्व कथित पीए, कानूनगो, पटवारी समेत 23 के खिलाफ एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो