लखनपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लडक़ी की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से राजस्थान के एक युवक से हो गई थी। युवक ने 24 जुलाई को नाबालिग को बिलासपुर तक बुलाया और उसके बाद वहां से उसे राजस्थान ले गया।
इधर अचानक नाबालिग बेटी के घर से लापता होने के बाद 2 दिन तक उसकी अपने स्तर से खोजबीन की, फिर 27 जुलाई को मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर बालिका को राजस्थान से आरोपी युवक के कब्जे से बरामद कर लिया।
वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लखनपुर लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक नाबालिग लडक़ी से शादी करना चाहता था।
हत्या के बाद रेप: बगल में पड़ी थी पति की लाश और पत्नी से आरोपी कर रहा था बलात्कार, गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस ने बालिका को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंपापुलिस ने बताया कि बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होते ही उन्होंने मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजस्थान पुलिस से संपर्क किया। फिर जैसे ही युवक नाबालिग लडक़ी को लेकर राजस्थान पहुंचा, पुलिस ने नाबालिग को युवक के कब्जे से बरामद कर उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था।
इसके बाद पुलिस यहां से राजस्थान पहुंची और आगे की कार्रवाई की। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, एएसआई डेविड मिंज, रामचंद्र सिंह, आरक्षक मुनेश्वर पैकरा, अमरेश दास, देवेन्द्र सिंह व जानकी प्रसाद राजवाड़े सक्रिय रहे।