अंबिकापुर

Engineer beaten: इंजीनियर की पिटाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पीएम हाउस का लेने गया था ले-आउट

Engineer beaten: इंजीनियर के साथ उसका दोस्त व एक मजदूर भी थे मौजूद, चारों आरोपियों ने तीनों से की थी मारपीट, इंजीनियर ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

अंबिकापुरJan 19, 2025 / 08:31 pm

rampravesh vishwakarma

Engineer beaten accused arrested

अंबिकापुर. पोस्ट मार्टम हाउस का ले-आउट लेने 17 जनवरी को गए इंजीनियर, उसके दोस्त व मजदूर की चार ग्रामीणों ने पिटाई (Engineer beaten) कर दी थी। इसकी रिपोर्ट इंजीनियर ने बतौली थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चारों ने किस बात को लेकर मारपीट की, इसका पता नहीं चल सका है।
शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा निवासी शशांक सिंह बतौली जनपद पंचायत में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। 17 जनवरी को बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिलमा शांतिपारा में प्रस्तावित पोस्टमार्टम हाउस का ले-आउट बनाने के लिए शशांक अपने साथी विशाल गुप्ता व मजदूर बुधेश्वर पैकरा के साथ गया था।
इसी दौरान ग्राम सिलमा के रामनाथ पैकरा, दिला राम, मुकेश एवं धनेश्वर द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। फिर चारों ने मिलकर इंजीनियर शशांक, उसके साथी व मजदूर के साथ मारपीट (Engineer beaten) की।
यह भी पढ़ें

Big incident: अंडरवियर में शराब छिपाकर बाइक पर बैठा था नाबालिग, सडक़ हादसे में बॉटल फूटने से हुई मौत, साथी युवक गंभीर

Engineer beaten: चारों आरोपी गिरफ्तार

इंजीनियर (Engineer beaten) ने मामले की रिपोर्ट बतौली थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 221, 132, 296, 351, 3(5) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Engineer beaten: इंजीनियर की पिटाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पीएम हाउस का लेने गया था ले-आउट

लेटेस्ट अंबिकापुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.