scriptVideo: शहर के नजदीक पहुंचा 33 हाथियों का दल, एनएच पर मची अफरा-तफरी, एसडीएम ने की स्कूलों की छुट्टी | Elephants news: 33 elephants reached near city, leave in school | Patrika News
अंबिकापुर

Video: शहर के नजदीक पहुंचा 33 हाथियों का दल, एनएच पर मची अफरा-तफरी, एसडीएम ने की स्कूलों की छुट्टी

Elephants News: पिछले 4 दिन से शहर के नजदीक विचरण कर रहा हाथियों का दल, हाथियों के नेशनल हाइवे पर आ जाने के बाद लोगों ने बनाया वीडियो

अंबिकापुरJan 02, 2024 / 09:27 pm

rampravesh vishwakarma

Video: शहर के नजदीक पहुंचा 33 हाथियों का दल, एनएच पर मची अफरा-तफरी, एसडीएम ने की स्कूलों की छुट्टी

Elephants reached on NH

अंबिकापुर. Elephants news: पिछले चार दिनों से 33 हाथियों का दल अंबिकापुर शहर के करीब डेरा जमाए हुए है। मंगलवार की सुबह अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे 43 पर दल आ गया। हाथियों के एनएच में आ जाने लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। कुछ देर के लिए एनएच पर आवागमन को रोकना पड़ा। इस दौरान कई लोग हाथियों का मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। इधर लुंड्रा एसडीएम ने हाथी प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों की छुट्टी करने के निर्देश जारी किए हैं। शाम से हाथियों का दल शहर के करीब 8-9 किमी दूर बांकी डेम के समीप डटा हुआ है।

33 हाथियों का दल अंबिकापुर के आसपास विचरण कर रहा था। हाथियों का यह दल लुण्ड्रा की ओर से अंबिकापुर के समीप पहुंच गया है। लालमाटी, बधियाचुआं, बांकी डेम के आस पास हाथियों का दल तीन से चार दिनों से विचरण कर रहा है।
मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हाथी निचले खेतों से चढक़र अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे-43 मार्ग में आ गए। इससे एनएच में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद हाथी बधियाचुआं से होते हुए बांकी डेम के समीप शाम तक डटे हुए थे। हाथियों की निगरानी वन अमले द्वारा दिन के साथ रात में भी की जा रही है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8r3dje
ड्रोन के जरिए भी की जा रही निगरानी
डीएफओ ने बताया कि बलरामपुर-राजपुर रेंज से जिले में पहुंचा हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल में लगभग 33 हाथी हैं। हाथियों के दल को लुण्ड्रा से वापस बलरामपुर अपने पारंपरिक मार्ग से जाना था। बीते शुक्रवार से हाथियों का दल लुण्ड्रा क्षेत्र में पहुंचा है। वन विभाग द्वारा 6 टीम गठित की गई है।
इसमें वन विभाग, पुलिस बल और हाथी मित्र शामिल हैं। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, साथ ही सघन निगरानी के लिए ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जा रही है। वर्तमान में मार्ग बाधित होने के कारण हाथियों का दल गंझाडांड़, लालमाटी, बांसाझाल और सुमेरपुर वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है।

हिट एंड रन कानून: पुलिस ने बताया- किन ड्राइवरों पर लागू नहीं होगी कानून की नई धारा, फैलाया जा रहा अफवाह


प्रभावित क्षेत्र में कर दी गई स्कूल की छुट्टी
एसडीएम लुण्ड्रा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। पीवीटीजी सर्वे को भी रोकने निर्देशित किया गया है। लोगों को सतर्क करते हुए जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।
वन विभाग द्वारा आम जन से अपील की गई है कि हाथियों के दल का मार्ग बाधित ना करें। हाथियों के दल को देखने व वीडियो बनाने के लिए नजदीक ना जाएं। शोर मचाकर और पटाखे फोडक़र उन्हें आक्रोशित ना करें। वे अपने पारंपरिक मार्ग से आवागमन करते हुए वापस बलरामपुर रेंज की ओर निकलेंगे।

Hindi News/ Ambikapur / Video: शहर के नजदीक पहुंचा 33 हाथियों का दल, एनएच पर मची अफरा-तफरी, एसडीएम ने की स्कूलों की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो