शनिवार की सुबह लखनपुर नगर पंचायत में 11 हाथियों का दल घुस आया। यह देख लोग दहशत में आ गए । लोग अपने-अपने घरों से निकलकर हो-हल्ला करने लगे। हाथी वार्ड क्रमांक-1, 2 व 15 में काफी देर तक घूमते रहे। इस दौरान लोगों ने शोर मचाकर उन्हें वार्डों से दूर किया। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।
वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को रिहायशी इलाके से दूर जंगल की ओर खदेड़ा गया। हाथियों से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
1 महीने तक उदयपुर में मचाया उत्पात
11 हाथियों के दल ने पिछले 1 महीने से ज्यादा समय तक उदयपुर वन परिक्षेत्र में उत्पात मचाया था। कई बार हाथियों के उदयपुर-केदमा मार्ग पर आ जाने से आवागमन बंद करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें आधी रात बहू को झाड़ू पहनाकर नदी में नहलाया, सास-ससुर, ननद व 2 देवार पर अपराध दर्ज
1 महीने तक उदयपुर में मचाया उत्पात
11 हाथियों के दल ने पिछले 1 महीने से ज्यादा समय तक उदयपुर वन परिक्षेत्र में उत्पात मचाया था। कई बार हाथियों के उदयपुर-केदमा मार्ग पर आ जाने से आवागमन बंद करना पड़ा था।
15 दिन पूर्व हाथियों ने एक युवक को उस वक्त कुचलकर मार डाला था जब वह देर रात उन्हें खदेडऩे निकला था। फिलहाल हाथियों का दल लखनपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है।