अंबिकापुर. Dana cyclone update: ओडि़शा में आए चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Dana cyclone update) का असर पिछले 2 दिनों से सरगुजा संभाग में भी देखा जा रहा है। आसमान में बादल सक्रियता के साथ-साथ ठंडी हवा चल रही है। तूफान के असर के कारण बलरामपुर व कुसमी में हल्की बारिश भी हुई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तूफान का असर अब कमजोर पड़ रहा है। रविवार के बाद मौसम साफ होने की अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Dana cyclone update) का असर सरगुजा संभाग में भी देखा जा रहा है। तूफान की गति तीव्र होने के कारण शुक्रवार को 15-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। इससे ठंड का एहसास हो रहा था। वहीं शनिवार को हवा की गति में कुछ कमी हई है।
चक्रवाती तूफान (Dana cyclone update) के असर के कारण सरगुजा में कहीं-कहीं बूूंदाबांदी भी हुई है। वहीं बलरामपुर जिले में इसका असर ज्यादा देखा गया है। बलरामपुर व कुसमी में हल्की बारिश हुई है। अब धीरे-धीरे तूफान कमजोर पड़ गया है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तीन से चार दिन पूर्व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब था। लेकिन पिछले 2 दिनों से आसमान में बादलों की सक्रियता (Dana cyclone update) के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। तापमान बढक़र 18 डिग्री पहुंच गया है। वहीं मौसम साफ होते ही तापमान में गिरावट आ सकती है।
Dana cyclone update: रविवार की सुबह छाएगा कोहरा
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Dana cyclone update) का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। हालांकि इसका असर एक-दो दिन और रहेगा। तेज हवा चलने के कारण रविवार की सुबह कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। विशेषकर मैदानी इलाकों कोहरे का असर देखा जा सकता है।
Hindi News / Ambikapur / Dana cyclone update: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का सरगुजा में भी असर, 2 दिन से चल रही तेज व ठंडी हवा