scriptCustodial death case: युवक का किया गया अंतिम संस्कार, थाने पर पथराव करने वालों पर एफआईआर, पहुंचे नेताम व बैज | Custodial death case: The youth was cremated | Patrika News
अंबिकापुर

Custodial death case: युवक का किया गया अंतिम संस्कार, थाने पर पथराव करने वालों पर एफआईआर, पहुंचे नेताम व बैज

Custodial death case: लरामपुर पुलिस स्टेशन के बाथरूम में एनआरएचएम में पदस्थ संविदाकर्मी प्यून ने लगाई थी फांसी, घटना के बाद नगर में मचा था बवाल, पुलिस ने किया था लाठीचार्ज, छोड़े थे टियर गैस, भीड़ ने थाने पर किया था पथराव

अंबिकापुरOct 26, 2024 / 06:22 pm

rampravesh vishwakarma

Custodial death case

Funeral of Guruchand Mandal

अंबिकापुर/बलरामपुर. Custodial death case: बलरामपुर थाने के बाथरूम में एनआरएचएम में पदस्थ प्यून ने 24 अक्टूबर की दोपहर संदिग्ध रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या (Custodial death case) कर ली थी। इस घटना के बाद बलरामपुर में बवाल मच गया था। पुलिस की लाठीचार्ज व टियर गैस छोड़े जाने से नाराज लोगों ने थाने पर पथराव किया था। दूसरे दिन जिला अस्पताल परिसर में एएसपी पर हमला किया था। इधर शनिवार की सुबह प्रशासन व पुलिस अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। इधर थाने पर पथराव के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
गौरतलब है कि बलरामपुर के ग्राम संतोषीनगर निवासी गुरुचंद मंडल 30 वर्ष की दूसरी पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर को लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुचंद ने ही थाने में दर्ज कराई थी। इधर गुरुचंद के साले बादल गिरी ने जीजा व उसके पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया था।
Custodial death case
Guruchand Mandal
इसी मामले में पुलिस ने 24 अक्टूबर को पूछताछ के लिए गुरुचंद मंडल व उसके पिता शांति मंडल को थाने में बुलाया था। इसी बीच गुरुचंद मंडल ने थाने के बाथरूम में फांसी (Custodial death case) लगा ली थी। इधर पुलिस द्वारा घटनास्थल न दिखाए जाने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों, मृतक के परिजनों व नगरवासियों द्वारा नेशनल हाइवे पर चक्काजाम तथा टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया था।
वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर टियर गैस छोड़े थे। इससे लोग और आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने थाने पर पथराव किया था।
Custodial death case
Stone pelting on police station

शव लेने से इनकार कर किया था चक्काजाम

घटना के दूसरे दिन (Custodial death case) शुक्रवार को मृतक के शव का पीएम अंबिकापुर से पहुंची दो सदस्यीय फॉरेंसिक पीएम की टीम ने किया था। इस दौरान परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए नेशनल हाइवे पर फिर चक्काजाम कर दिया था। उन्होंने मृतक के एक परिजन को नौकरी, मुआवजा समेत 5 मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। समझाइश के बाद वे शव लेने को तैयार हुए थे।
यह भी पढ़ें

Women beaten ASP: Video: महिलाओं ने महिला ASP को चप्पल व डंडे से मारा, बरसाए पत्थर, जान बचाकर भागीं, हुईं घायल

Custodial death case: दूसरे दिन एएसपी पर किया था हमला

बलरामपुर जिला अस्पताल से शव को अंतिम संस्कार (Custodial death case) के लिए ले जाने परिजन व लोग पहुंचे थे। इधर अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से जशपुर एएसपी निमिशा पांडेय अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थीं।
Custodial death case
Attack on ASP
इसी बीच कुछ महिलाओं ने उन्हें चप्पल व डंडे से मारा था। महिलाएं जब ईंट-पत्थर से हमला करने लगीं तो भागने के दौरान एएसपी गिर गई थीं, जबकि अन्य महिला पुलिसकर्मी जान बचाकर भागी थीं।
a भी पढ़ें: Custodial death case: Video: थाने में प्यून की आत्महत्या मामला: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े टियर गैस, भीड़ ने थाने पर किया पथराव

शव का किया गया अंतिम संस्कार

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की समझाइश पर शुक्रवार की रात (Custodial death case) करीब 8 बजे परिजन मृतक का शव गृहग्राम संतोषीनगर ले गए थे। शनिवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Custodial death case
Funeral of Guruchand Mandal
इधर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने एहतियातन नगर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हालांकि मामले को लेकर दिनभर कोई हंगामा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

Bus crushed woman: बस की टक्कर से सडक़ पर गिर गई बाइक सवार महिला, पहिए से कुचलकर मौत

पथराव पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध

एनआरएचएम के प्यून की संदिग्ध रूप से आत्महत्या (Custodial death case) मामले में गुस्साई भीड़ ने थाने पर पथराव किया था। इस मामले में पुलिस ने धारा 132, 221, 121 (आई), 296, 115(2), 126(1), 351(3), 324 (4), 190, 191(आई), 191(2), 195(1) बीएनएस एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं एएसपी निमिशा पांडेय पर हमला करने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

परिजनों से मिलने पहुंचे नेताम व बैज

पुलिस थाने में युवक की आत्महत्या मामला (Custodial death case) प्रदेश स्तर पर चर्चा में रहा। पीसीसी ने 8 सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया गया है। इधर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज व कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मृतक के परिजनों से गांव में जाकर मुलाकात की।
Custodial death case
PCC chief Deepak Baij reached to meet family
इससे पूर्व अंबिकापुर पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलरामपुर की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। यह लोहारीडीह की घटना से मिलती-जुलती है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला (Custodial death case) करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार अराजकता का माहौल निर्मित हो रहा है। प्रदेश में शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेश में मानव द्वंद्व की स्थिति निर्मित हो गई है।

Hindi News / Ambikapur / Custodial death case: युवक का किया गया अंतिम संस्कार, थाने पर पथराव करने वालों पर एफआईआर, पहुंचे नेताम व बैज

ट्रेंडिंग वीडियो