scriptबेटे ने कुल्हाड़ी लेकर पिता को मारने दौड़ाया, जान बचाकर भागा तो बाइक में लगा दी आग | Crime news: Son run to murder his father with axe, set fire in bike | Patrika News
अंबिकापुर

बेटे ने कुल्हाड़ी लेकर पिता को मारने दौड़ाया, जान बचाकर भागा तो बाइक में लगा दी आग

Crime news: घरेलू बात को लेकर पिता व बेटे के बीच चल रहा था विवाद, इसी बीच अलग रह रहे बेटे ने पिता को मारने दौड़ा लिया, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरApr 02, 2024 / 07:52 pm

rampravesh vishwakarma

crime

Police arrested young man who was set fire in bike

अंबिकापुर. Crdime news: रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत एक युवक सोमवार की रात घरेलू मैटर पर अपने पिता के साथ विवाद कर रहा था। इस दौरान गुस्से में आकर टांगी से पिता के घर के दरवाजे पर पहले कुल्हाड़ी से प्रहार किया और पिता को मारने दौड़ाने लगा। पिता तो वहां से भाग निकला, लेकिन बेटे ने उसकी बाइक में आग लगा दी। इससे बाइक जलकर खाक हो गई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम दर्रीडीह निवासी समीर साय एक्का अपने पिता कमल साय से अलग रहता है। 1 अपै्रल की रात को घरेलू बात को लेकर समीर अपने पिता के साथ विवाद कर रहा था।
इस दौरान गुस्से में समीर ने पिता के घर के दरवाजे को टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर तहस-नहस कर दिया। इसके बाद वह पिता को मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने लगा। यह देख पिता ने भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पिता की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीडब्ल्यू 2814 को आग के हवाले कर दिया। आग सेे बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

वार्षिक परीक्षा के दिन घर में आराम फरमा रहा था प्रधानपाठक, जनशिक्षक को दी गाली, निरीक्षण प्रतिवेदन भी फाड़ा, मिली ये सजा


पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बेटे को भेजा जेल
पिता ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराई थी। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर धारा 294, 506, 427, 436 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / बेटे ने कुल्हाड़ी लेकर पिता को मारने दौड़ाया, जान बचाकर भागा तो बाइक में लगा दी आग

ट्रेंडिंग वीडियो