सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम दर्रीडीह निवासी समीर साय एक्का अपने पिता कमल साय से अलग रहता है। 1 अपै्रल की रात को घरेलू बात को लेकर समीर अपने पिता के साथ विवाद कर रहा था।
इस दौरान गुस्से में समीर ने पिता के घर के दरवाजे को टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर तहस-नहस कर दिया। इसके बाद वह पिता को मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने लगा। यह देख पिता ने भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पिता की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीडब्ल्यू 2814 को आग के हवाले कर दिया। आग सेे बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
वार्षिक परीक्षा के दिन घर में आराम फरमा रहा था प्रधानपाठक, जनशिक्षक को दी गाली, निरीक्षण प्रतिवेदन भी फाड़ा, मिली ये सजा
पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बेटे को भेजा जेलपिता ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराई थी। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर धारा 294, 506, 427, 436 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।