scriptकोरोना ने शहर के 2 और लोगों की ली जान, एक की अंबिकापुर तो दूसरे की रायपुर में मौत, मिले 79 नए पॉजिटिव | Covid-19: Today 2 corona positive death in Ambikapur city | Patrika News
अंबिकापुर

कोरोना ने शहर के 2 और लोगों की ली जान, एक की अंबिकापुर तो दूसरे की रायपुर में मौत, मिले 79 नए पॉजिटिव

Covid-19: सरगुजा जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों (Corona positive) की संख्या, मौत का आंकड़ा भी हर दिन बढऩे से भयावह होती जा रही स्थिति

अंबिकापुरOct 06, 2020 / 10:10 pm

rampravesh vishwakarma

कोरोना ने शहर के 2 और लोगों की ली जान, एक की अंबिकापुर तो दूसरे की रायपुर अस्पताल में हुई मौत

Demo pic

अंबिकापुर. कोरोना से अंबिकापुर शहर के 2 और लोगों की मौत हो गई है। शहर के महुआपारा निवासी 52 वर्षीय पुरूष की मौत मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में हो गई। जबकि बौरीपारा निवासी एक व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज से रेफर कराकर परिजन रायपुर ले गए थे। यहां इलाज के दौरान उसकी हो गई।
रायपुर से परिजन शव लेकर अंबिकापुर लौटे और मंगलवार को शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में पीपीई किट पहनकर परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। इधर मंगलवार को सरगुजा जिले में 79 नए पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 63 शहर के अलग-अलग इलाके के शामिल हैं।

ये भी पढ़े: अंबिकापुर अस्पताल में 2 महिलाओं समेत 3 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 30


कोरोना से अब सरगुजा जिले में हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच शहर के महुआपारा निवासी ५२ वर्षीय व्यक्ति को बुखार होने पर इलाज के लिए मंगलवार की सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां कोरोना जांच कराया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया।
इलाज के दौरान सुबह 11.30 बजे उसकी मौत (Death from corona) हो गई। उसे किडनी की बीमारी समेत मधुमेह व सांस लेने में भी दिक्कत थी।

वहीं शहर के बौरीपारा निवासी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पूर्व परिजन उसे यहां से रेफर कराकर रायपुर (Raipur) ले गए थे। इलाज के दौरान रायपुर में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े: अंबिकापुर में 2 और कोरोना पॉजिटिवों ने तोड़ा दम, आंकड़ा पहुंचा 22, आज मिले 67 नए संक्रमित


आज मिले 79 नए पॉजिटिव
सरगुजा जिले में मंगलवार को फिर 79 नए पॉजिटिव (Corona positive) मरीज मिले हैं। इनमें से 63 अंबिकापुर शहर के ही शामिल हैं। इसके अलावा लखनपुर ब्लॉक में 9, उदयपुर ब्लॉक में 6 तथा लुंड्रा ब्लॉक में 1 मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।

Hindi News / Ambikapur / कोरोना ने शहर के 2 और लोगों की ली जान, एक की अंबिकापुर तो दूसरे की रायपुर में मौत, मिले 79 नए पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो