प्रदेश सरकार द्वारा जनता कफ्र्यू में संशोधन करते हुए 31 मार्च तक सभी शासकीय दफ्तरों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सभी अधिकारी और विभागाध्यक्ष घर से बैठकर ही 31 मार्च तक काम करेंगे। विभाग और विभागाध्यक्ष कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के लिए निर्देश है कि कम से कम उपस्थिति में दफ्तर का काम संचालित करें।
कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर नगर का महामाया मंदिर शनिवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल महामाया मंदिर सरगुजा के लोगों के लिए आस्था का बहुत बड़ा केंद्र हैं। यहां नवरात्रि में ९ दिनों तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। आम दिनों में भी भीड़ लगी रहती है। कोरोना वायरस को लेकर वर्तमान परिस्थितियों व सरकार की एडवाइजरी के मद्देनजर महामाया मंदिर को अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
दफ्तरों में कम संख्या में आएंगे कर्मचारी
शासकीय कार्यालयों में लोगों को कम से कम आवक का भी आदेश दिया गया है। अधिकारी कर्मचारी मोबाइल के जरिए संपर्क में रहेंगे और काम का निष्पादन करेंगे। दफ्तर आने वाले अधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति और कार्यालय से वापस जाने के समय में हर पाली में न्यूनतम 4 घंटे का अंतर रखने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों को निर्देश जारी किया गया है। सभी नगरीय क्षेत्र में संचालित होने वाली समस्त सिटी बसों की सेवा स्थगित कर दी गई है। यह आदेश २९ मार्च तक प्रभावी होगा।
बस स्टैंड में कम हुई यात्रियों की संख्या
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अभी यात्रा से परहेज कर रहे हैं। इसकी वजह से लंबी दूरी की बस सेवा भी यात्रियों के नहीं मिलने की वजह से प्रभावित हुई है। अंबिकापुर से रायपुर व अंबिकापुर से बिलासपुर तक जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो जाने की वजह से बस संचालकों ने यात्री बसों की संख्या कम कर दी है। कई बस संचालकों ने तो अपनी बसों को खड़ा कर दिया है।
एक दिन पूर्व से ही कफ्र्यू सा दिखा माहौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कफ्र्यू को शहर में व्यापारियों का समर्थन मिला है। लेकिन इससे पहले शनिवार को भी कफ्र्यू सा माहौल दिखा। लोग अलर्ट नजर आ रहे हैं, इसलिए घरों से नहीं निकल रहे हैं। वहीं रविवार को जनता कफ्र्यू की अपील का किराना संघ द्वारा समर्थन किया गया है। इसके साथ ही थोक व फुटकर किराना की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है।
कोरोना वायरस से जुड़ीं खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- coronavirus effect