अंबिकापुर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले 4 युवक विदेश यात्रा से पिछले दिनों लौटे थे। इन चारों ने 23 मार्च को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर कोराना वायरस
(Coronavirus) की जांच कराई। शहर आने के बाद उन्हें गले में खरास आई तो उन्हें कोरोना वायरस होने का शक हुआ।
इसके बाद चारों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल आकर कोरोना वायरस
(Coronavirus) की जांच कराई। चिकित्सकों की टीम ने चारों का सैंपल लिया तथा जांच के लिए रायपुर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से 2 युवकों ने रायपुर में कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती के साथ उसी प्लेन में सफर भी किया था। इसके बाद से वे अपने-अपने घर में थे।
जेजे अस्पताल में 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
इधर अंबिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि कोरोना से जंग में हम भी सरकार को पूरा सहयोग देंगे। इसी कड़ी में अस्पताल में प्रशासनिक आदेश पर कोरोना पीडि़तों का नि:शुल्क इलाज करेंगे। इसके लिए अस्पताल में 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।
इसमें डॉ. जेके सिंह द्वारा पीडि़तों का इलाज किया जाएगा। साथ ही वार्ड में 5 पैरामेडिकल स्टाफ 7 दिन तक रहेंगे, जिससे आपातकाल की स्थिति में क्रिटिकल पेशेंट को तुरंत केयर मिल सके। प्रबंधन ने कहा है कि प्रशासन की जरूरत के अनुसार अस्पताल अपनी सेवाएं देने को तैयार है।
अंबिकापुर में कोरोना वायरस से जुड़ीं खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- coronavirus in Ambikapur