अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज स्थित संभागीय टीकाकरण कक्ष में 2 से 8 डिग्री तापमान के बीच कोरोना वैक्सीन को रखा जाएगा। सरगुजा जिले में 16 जनवरी की सुबह 9 बजे से जिले के 6 टीकाकरण केंद्रों में कोविड (Covid) के वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी।
शहर में इन 4 जगहोंं पर होगा टीकाकरण
अंबिकापुर में कोरोना के टीकाकरण (Vaccination) के लिए जिन चार अस्पतालों को चयनित किया गया है उनमें मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जीवन ज्योति अस्पताल, होली क्रॉस अस्पताल और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा शामिल है।