scriptबारिश में भी नहीं रुकी पदयात्रा, कहा- भोले-भाले आदिवासियों गुमराह कर धर्मांतरण करा रहे विदेशी षडयंत्रकारी | Conversion Padyatra: Padyatra against conversion between rain | Patrika News
अंबिकापुर

बारिश में भी नहीं रुकी पदयात्रा, कहा- भोले-भाले आदिवासियों गुमराह कर धर्मांतरण करा रहे विदेशी षडयंत्रकारी

Conversion Padyatra: सर्व सनातन रक्षा मंच (Sarva Sanatan Raksha Manch) के तत्वावधान में धर्मांतरण के खिलाफ शहर में निकाली गई विशाल पदयात्रा (Huge rally)

अंबिकापुरAug 26, 2021 / 09:46 pm

rampravesh vishwakarma

Conversion

Conversion padyatra in Ambikapur,Conversion padyatra in Ambikapur,Conversion padyatra in Ambikapur

अंबिकापुर. मतांतरण व धर्मांतरण के षडय़ंत्र में लगी विघटनकारी, अलगाववादी शक्तियों के विरुद्ध सर्व सनातन रक्षा मंच के तत्वावधान में राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा, प्रखर समाज सुधारक वंशीधर उरांव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव की उपस्थिति में देव स्थल गर्दन पाट से महामाया मंदिर होते हुए पुजा अर्चना कर गांधी चौक तक बारिश के बीच विशाल पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। धर्मांतरण करना बंद करो के नारों के साथ पदयात्रा निकली।

अम्बेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव बाबा साहेब आंबेडकर को माल्यार्पण कर गांधी चौक स्थित डाटा सेंटर परिसर में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी संस्कृति, हमारे धर्म के ऊपर मंडरा रहे खतरे को देखकर आज यह भगवा ध्वज हमको सड़कों पर लहराना पड़ रहा है।
जम्मू-कश्मीर से लेकर नार्थ ईस्ट व केरल तक इन विदेशी षड्यंत्रकारियों ने हमारी उदासीनता का लाभ उठाते हुये हमें आपस में लड़ाकर कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हिन्दू कभी किसी धर्म के प्रति दुर्भावना नहीं रखता लेकिन तकलीफ इस बात की है कि षडयंत्रकारी हमारे भोले भाले आदिवासी व हरिजन समाज को प्रलोभन देकर गुमराह करके व गरीबी का नाजायज फायदा उठाते हुए धर्मांतरण का अनैतिक कृत्य कर रहे हैं।
Conversion
IMAGE CREDIT: Rally against conversion
हमारे धर्म व संस्कृति पर आघात पहुंचाने वाले इन विधर्मियों को मंच से चेतावनी देते हैं कि वे सुधर जायें अन्यथा इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे। विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा ने कहा कि हिन्दुओं की सरलता को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करें।
कार्यक्रम को स्वामी आत्मानंद व सर्व सनातन रक्षा मंच के संयोजक बिहारी लाल तिर्की ने भी सम्बोधित किया। सभा संचालन अम्बिकेश केसरी व आभार प्रदर्शन विद्यानंद मिश्रा ने किया। अंकित जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संकल्प पाठ कराया।

हिंदू धर्म से सनातन संस्कृति की पहली पहचान
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि सनातन संस्कृति की पहली पहचान हिन्दू धर्म से है और हिन्दू धर्म का ध्वजावाहक आदिवासी समाज है। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हमारे धर्म की रक्षा हो। धर्म की रक्षा के लिए यदि हमें कुर्बानी देनी पड़े तो उसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए।
बंशीधर उरांव ने कहा कि जनजाति समाज के वे लोग जो धर्मांतरित हो गए हैं, जो संस्कृति परंपरा से दूर हो गये हैं। उनके आरक्षण का लाभ तत्काल बंद होना चाहिए।


पदयात्रा में मुख्य रूप से ये हुए शामिल
इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दारा सिंह टेकाम, कुलदीप सिंह, विनोद हर्ष, जन्मेजय मिश्रा, वेदप्रकाश शर्मा, निश्चल प्रताप सिंह, निलेश सिंह, अनिल जायसवाल, अनिल तिवारी, अभय साहू, सिकन्दर जायसवाल,
आकाश गुप्ता, गोल्डी बिहाड़े, अनुज तिवारी, शैलेष सिंह, देवनारायण यादव, राजेश सिंह, मनोज अंसारी, नीरज वर्मा, सोमनाथ सिंह, रिंकू वर्मा, आशुतोष, शंभू सोनीए सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Hindi News / Ambikapur / बारिश में भी नहीं रुकी पदयात्रा, कहा- भोले-भाले आदिवासियों गुमराह कर धर्मांतरण करा रहे विदेशी षडयंत्रकारी

ट्रेंडिंग वीडियो