scriptडॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे | Congress cut the ticket Dr. Premsai, Vrihaspati and Chintamani | Patrika News
अंबिकापुर

डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे

Chhattisgarh assembly election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 53 सीटों पर प्रत्याशियों की हुई घोषणा, अंबिकापुर, सीतापुर, भटगांव, प्रेमनगर व लुंड्रा में सीटिंग विधायक ही लड़ेंगे चुनाव

अंबिकापुरOct 18, 2023 / 07:39 pm

rampravesh vishwakarma

डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे

Congress candidates- Rajkumari Maravi, Dr. Ajay Tirkey and Vijay Painkra

अंबिकापुर. Chhattisgarh assembly election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 53 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। अविभाजित सरगुजा जिले की बात करें तो बलरामपुर जिले के रामानुजगंज व सामरी विधायकों की टिकट कट गई है, जबकि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर सीट से पूर्व स्कूल शिक्षामंत्री को भी टिकट नहीं दिया गया है। इन तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसके अलावा अंबिकापुर, सीतापुर, भटगांव, प्रेमनगर व लुंड्रा सीट से पुराने चेहरे ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।

भाजपा ने 86 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी। कांग्रेस की सूची का सभी को बेसब्री से इंतजार था। कांग्रेस की ओर से 3 दिन पूर्व जारी की गई पहली लिस्ट में 30 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। बुधवार को कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की। अविभाजित सरगुजा जिले में 3 विधायकों का नाम काट दिया गया।
इसमें प्रतापपुर सीट से पूर्व स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की जगह राजकुमारी मरावी को टिकट दी गई है। वहीं सामरी सीट से चिंतामणि महाराज की जगह विजय पैंकरा तथा रामानुजगंज सीट से वृहस्पति सिंह की जगह अंबिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की को टिकट दी गई है।
इसके अलावा प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े, लुंड्रा से डॉ. प्रीतम राम को फिर प्रत्याशी बनाया गया है। ये तीनों प्रत्याशी पिछले 2 बार के विधायक रह चुके हैं।

सरगुजा की 4 सीटों में ‘नोटा’ था वोटरों की तीसरी पसंद, आप-बसपा व जेसीसीजे को भी पछाड़ा


सिंहदेव ने सार्वजनिक मंच से जताई थी नाराजगी
रामानुजगंज सीट से वृहस्पति सिंह की टिकट कटने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सार्वजनिक मंच से वृहस्पति सिंह का बिना नाम लिए नाराजगी जताई थी।
उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक मंच से महाराज व महारानी साहिबा के लिए कही गई बातों के लिए मैं कभी माफ नहीं करूंगा। वहीं डॉ. प्रेमसाय सिंह के शिक्षामंत्री रहने के दौरान कई गड़बडिय़ों के आरोप लगे थे। इसके अलावा चिंतामणि महाराज को लेकर जिला संगठन में ही नाराजगी थी।

बिना अनुमति भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने निकाली रैली, निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब


इनके बीच होगा मुकाबला
भाजपा ने अविभाजित सरगुजा जिले की 8 सीटों में अंबिकापुर को छोडक़र बाकी की 7 सीटों पर, जबकि कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 8 सीटों पर इन प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा। अंबिकापुर सीट से टीएस सिंहदेव चुनावी मैदान में हैं।
सीतापुर सीट से भाजपा के रामकुमार टोप्पो व कांग्रेस के अमरजीत भगत, लुंड्रा सीट से भाजपा के प्रबोध मिंज व कांग्रेस के डॉ. प्रीतम राम के बीच टक्कर होगी।

वहीं भटगांव सीट से भाजपा की लक्ष्मी राजवाड़े व कांग्रेस के पारसनाथ राजवाड़े, प्रतापपुर से भाजपा की शकुंतला सिंह पोर्ते व कांग्रेस की राजकुमारी सिंह मरावी तथा प्रेमनगर सीट से भाजपा के भूलन सिंह मरावी व कांग्रेस के खेलसाय सिंह के बीच मुकाबला होगा।
इसी प्रकार रामानुजगंज सीट से भाजपा के रामविचार नेताम व कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की तथा सामरी सीट से भाजपा की उद्धेश्वरी पैंकरा व कांग्रेस के विजय पैंकरा के बीच सीधी टक्कर होगी।

Hindi News / Ambikapur / डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो