scriptशादी के लिए लडक़ी पसंद करने गए युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश, पास ही खड़ी थी बाइक | Commits suicide: Young man dead body found hanging on tree | Patrika News
अंबिकापुर

शादी के लिए लडक़ी पसंद करने गए युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश, पास ही खड़ी थी बाइक

Commits suicide: युवक ने किस वजह से आत्महत्या की, इसका पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की कर रही है जांच

अंबिकापुरMar 30, 2024 / 09:03 pm

rampravesh vishwakarma

शादी के लिए लडक़ी पसंद करने गए युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश, पास ही खड़ी थी बाइक

Demo pic

अंबिकापुर. Commits suicide: लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में 30 मार्च की सुबह एक युवक की लाश पेड़ पर फांसी पर लटकी हुई मिली है। मृतक शादी के लिए लडक़ी पसंद करने 2 दिन पहले ग्राम गणेशपुर आया था। घटनास्थल के पास मृतक की बाइक भी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी दी है।

सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंठी निवासी संजय राजवाड़े पिता भजन राजवाड़े 27 वर्ष दो दिन पूर्व अपनी शादी के लिए लडक़ी पसंद करने लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर गया था। इसके बाद 30 मार्च की सुबह गांव के ही स्कूल के पास पेड़ पर उसकी लाश फंदे पर झूलती हुई पाई गई।
स्थानीय लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। घटनास्थल के पास मृतक की बाइक भी बरामद की गई है।

बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 26 बाइक बरामद, 3 खरीदार समेत 6 गिरफ्तार


आत्महत्या का कारण अज्ञात
युवक ने आखिर किस वजह से आत्महत्या की है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / शादी के लिए लडक़ी पसंद करने गए युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश, पास ही खड़ी थी बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो