गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत संजयनगर निवासी गौतम मंडल व पत्नी सुधा मंडल 22 जनवरी को घर पर ही थे। इसी बीच दोनों के बीच काम करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों अपनी बात पर अडिग रहे और इसी बीच उन्होंने गुस्से में घर में रखे जहर का सेवन कर लिया।
रायपुर के डॉक्टरों ने दिया जवाब
इधर पत्नी सुधा मंडल को अंबिकापुर से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। रायपुर (Raipur) में उपचार के दौरान चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर होने पर वापस घर भेज दिया था। 7-8 फरवरी को जब परिजन विवाहिता को रायपुर से लेकर घर आए तो यहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव पंचनामा पीएम उपरांत मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।
क्षणिक आवेश में उठा रहे कदम
आज के दौर में किशोर से लेकर युवक-युवतियां व विवाहित महिला-पुरुष क्षणिक आवेश में आकर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा ले रहे हैं। उनके जाने के बाद उक्त परिवार को दुख से उबरने में समय लगता है। बाद में वे भी खुद को कोसते हैं कि उसकी बात मान ली गई होती या उसे शुरु से ही समझाइश दी गई होती तो ये दिन न देखना पड़ता।