scriptआधी ड्यूटी छोडक़र घर लौटे सीएएफ जवान ने किचन में जाकर पी लिया जहर, देखकर पत्नी के उड़े होश, मौत | Commits suicide: CAF jawan commits suicide to drunk poison in kitchen | Patrika News
अंबिकापुर

आधी ड्यूटी छोडक़र घर लौटे सीएएफ जवान ने किचन में जाकर पी लिया जहर, देखकर पत्नी के उड़े होश, मौत

CAF jawan commits suicide: किचन में कीटनाशक (Poison) घोलकर पीते समय पत्नी ने छीनने की कोशिश की लेकिन तब तक कुछ मात्रा पी चुका था जवान, अस्पताल (Medical college hospital) ले जाया गया लेकिन नहीं बच पाई जान

अंबिकापुरSep 04, 2022 / 09:20 pm

rampravesh vishwakarma

CAF jawan commits suicide

Dead body

अंबिकापुर. CAF jawan commits suicide: सीएएफ 12वीं बटालियन रामानुजगंज में पदस्थ एक जवान ३ सितंबर की सुबह आधी ड्यूटी कर अपने घर पहुंचा और किचन में जाकर सल्फास घोल कर पीने लगा। पत्नी ने यह देखा तो उसके होश ड़ गए। उसने जहर छीनने की कोशिश की तब तक कीटनाशक का कुछ हिस्सा वह पी चुका था। परिजन उसे इलाज के लिए रामानुजगंज अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death to drink poison) हो गई। सीएएफ जवान की मौत से उसकी पत्नी सदमे में है। आत्महत्या (Suicide) के कारण का पता नहीं चल सका है।

मध्यप्रदेश के रीवा के ग्राम कठेरी निवासी मानेन्द्र तिवारी पिता राम लखन 36 वर्ष सीएएफ का जवान था। इसकी ड्यूटी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित 12वीं बटालियन में थी। वह रामानुजगंज में पत्नी पूनम तिवारी के साथ रहता था। ३ सितंबर को वह ड्यूटी करने गया था।
इसी बीच अचानक वह आधी ड्यूटी छोडक़र घर पहुंचा और सीधे किचन में जाकर कीटनाशक घोलकर पीने लगा। पति को अचानक किचन में जाते देख पत्नी भी पीछे से वहां पहुंच गई।

अचानक उसकी नजर पड़ी तो वह दौडक़र गिलास में रहा जहर छीनने लगी। तब तक वह कीटनाशक का कुछ हिस्सा वह पी चुका था। इसके बाद पत्नी ने तत्काल इसकी सूचना पास के ही अपने एक रिश्तेदार को दी।

डिब्बे में जहरीला सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, बोला- इसने मुझे डस लिया है, डॉक्टर का ये आया रिएक्शन


नहीं बच पाई जान
सूचना मिलते ही रिश्तेदार वहां पहुंचा और दोनों उसे इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
यहां इलाज के दौरान उसकी मौत (CAF jawan death) हो गई। जवान ने किस कारण से इतना घातक कदम उठा लिया, इसका पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

Hindi News / Ambikapur / आधी ड्यूटी छोडक़र घर लौटे सीएएफ जवान ने किचन में जाकर पी लिया जहर, देखकर पत्नी के उड़े होश, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो