इसके साथ ही मुख्यमंत्री धान खरीदी केन्द्र (Paddy purchase center) मेण्ड्राकला का निरीक्षण एवं किसानों से चर्चा, ग्राम केशवपुर गोठान के निरीक्षण, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल ब्रम्हपारा अम्बिकापुर निरीक्षण, महामाया ऑक्सीजोन पार्क का निरीक्षण, गोधन एम्पोरियम उद्घाटन एवं निरीक्षण करेंगे।
भूमिपूजन होने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग द्वारा 305 करोड की लागत के 35 निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड 99 लाख की लागत के गरूवाझारिया व्यपवर्तन योजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण विकास द्वारा 17 करोड 31 लाख की लागत के पांच निर्माण कार्य,
राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा 2 करोड़ 75 लाख की लागत के 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग द्वारा 68 करोड 75 लाख की लागत के 9 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 64 करोड़ 99 लाख की लागत के तीन कार्य, जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा 1 करोड़ 64 लाख की लागत के 22 कार्य,
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 13 करोड़ 57 लाख की लागत के 2 कार्य तथा छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. अम्बिकापुर द्वारा 82 करोड़ 76 लाख की लागत के 1 कार्य सहित कुल 79 निर्माण कार्य शामिल हैं।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
छत्तीसगढ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन रायपुर द्वारा 50 लाख की लागत के लखनपुर थाना भवन कार्य, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 2 अम्बिकापुर द्वारा 10 करोड़ 40 लाख की लागत के 4 कार्य,
जिला खनिज संस्थान न्याय द्वारा 62 लाख की लागत के 6 कार्य, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण द्वारा 3 लाख की लागत के 11 निर्माण कार्य सहित कुल 22 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।