scriptक्रिसमस पर इस बार बंद रहेगा महागिरजाघर, प्रभु यीशु के जन्मदिन कार्यक्रम का होगा ऑनलाइन प्रसारण | Christmas 2020: This time Church will be closed on Christmas | Patrika News
अंबिकापुर

क्रिसमस पर इस बार बंद रहेगा महागिरजाघर, प्रभु यीशु के जन्मदिन कार्यक्रम का होगा ऑनलाइन प्रसारण

Christmas: मंदिर-मस्जिदों की तरह ही महागिरजाघर (Church) पर भी लगा कोरोना (Corona) का ग्रहण, संयुक्त बैठक में सामूहिक आयोजन नहीं करने का लिया गया निर्णय

अंबिकापुरDec 23, 2020 / 09:59 pm

rampravesh vishwakarma

क्रिसमस पर इस बार बंद रहेगा महागिरजाघर, प्रभु यीशु के जन्मदिन कार्यक्रम का होगा ऑनलाइन प्रसारण

Navapara Church

अंबिकापुर. क्रिसमस (Christmas) पर्व मसीही समाज के लिए खुशियां व आनंद लाता है। दो हजार साल पहले प्रभु ईसा के आगमन की खुशी में क्रिसमस पर्व मसीहियों (Christian) द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

लेकिन इस वर्ष कोरोना काल (Corona period) के कारण अन्य त्योहारों की ही तरह क्रिसमस पर्व भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। क्रिसमस पर इस बार नवापारा स्थित महागिरजाघर (Church) मसीहीजनों के लिए बंद रहेगा।

गौरतलब है कि अंबिकापुर के नवापारा स्थित महागिरजाघर की स्थापना 1952 में हुई थी। तब से 68 सालों में यह पहला अवसर है जब क्रिसमस पर महागिरजाघर मसीही जनों के लिए बंद रहेगा।

इसे लेकर मसीहियों में थोड़ी मायूसी है। कोविड-19 को देखते हुए नवापारा चर्च के पुरोहितों तथा काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार क्रिसमस पर्व पर महागिरजाघर में कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होगा।

ऑनलाइन होगा प्रसारण
धार्मिक आयोजन का ऑनलाइन प्रसारण (Online broadcast) किया जाएगा, जिसे मसीहीजन फेसबुक पेज आईसीवाईएम अंबिकापुर डायोसिस तथा यू ट्यूब चैनल अंबिकापुर डायोसिस पर देख पाएंगे। 24 दिसंबर की रात 10 बजे व 25 दिसंबर की सुबह 6 बजे बिशप पतरस मिंज द्वारा पूजन विधि पूरी की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / क्रिसमस पर इस बार बंद रहेगा महागिरजाघर, प्रभु यीशु के जन्मदिन कार्यक्रम का होगा ऑनलाइन प्रसारण

ट्रेंडिंग वीडियो