scriptChemical fruits: बाजार में बिक रहे केमिकल से पके फल, बिगड़ रही सेहत, फल खाने से पहले करें ये काम | Chamical fruits: Fruits ripened with chemicals are being sold in the market, health is deteriorating | Patrika News
अंबिकापुर

Chemical fruits: बाजार में बिक रहे केमिकल से पके फल, बिगड़ रही सेहत, फल खाने से पहले करें ये काम

Chemical fruits: केमिकलयुक्त फलों के सेवन से कई तरह की बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा, खाद्य विभाग भी नहीं करता जांच, किसी भी तरह का केमिकल शरीर को पहुंचाता है नुकसान

अंबिकापुरJul 12, 2024 / 01:26 pm

rampravesh vishwakarma

Chemical fruits
Chemical fruits: फल सेहत के लिए बहुत लाभदायक हैं, लेकिन वही फल जब केमिकल से पकाए गए हों तो व्यक्ति की सेहत खराब हो सकती है। कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बना रह सकता है। इन दिनों अन्य फलों के साथ-साथ आम लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग हर रोज आम बड़े ही चाव से खा रहे हैं। लेकिन जो आम लोग खा रहे हैं वह पेड़े के पके नहीं है बल्कि केमिकल से पकाए गए हैं। जो सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। बॉयोटेक लैब के वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत शर्मा का कहना है कि किसी भी तरह का केमिकल अगर खाते हैं तो वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही होगा। ऐसे में कोई भी फल उपयोग करने से पहले कुछ सावधानी बरतें, जिसे हम आपको आगे खबर में बताएंगे।

बाजार में कई तरह के मौसमी व बेमौसमी फल बेचे जा रहे हैं, लेकिन वह प्राकृतिक रूप से पका नहीं होता है। फल को पकाने व खराब होने से बचाने के लिए कई तरह का केमिकल उपयोग किया जा रहा है।
विशेषज्ञों को मनना है कि लोग फल के माध्यम से केमिकल खा रहे हैं। फलों को पकाने के लिए कार्बाइड का उपयोग किया जा रहा है। कार्बाइड से पके फल को खाने से कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है।
Chemical fruits
हालांकि डॉक्टर भी लोगों को फल खाने की सलाह देते हैं। लेकिन ये फल सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो रहे हैं। क्योंकि लोगों को बिना केमिकल से पके फल नहीं मिल रहे हैं। फलों को तेजी से पकाने के लिए ज्यादा मात्रा में केमिकल का उपयोग किया जा रहा है।

इस तरह पकाते हैं फलों को

वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि कार्बाइड असल में रासायनिक पदार्थ है। यह फलों में मौजूदी नमी और पानी से क्रिया करके इथाइल गैस बनाता है। इससे विशेष तरह की गर्मी पैदा होती है और फल वक्त से पहले पक जाते हैं। फिर फल खाते समय केमिकल शरीर के अंदर चला जाता है। जो कई बीमारियों को जन्म देता है।
chemical fruits

सेब में वैक्स का किया जाता है उपयोग

अक्सर फल दुकानों में सेब चिकना व चमकीला दिखाता है इसका यह मतलब नहीं की वह ताजा है। उसे चिकना व ताजा दिखने के लिए वैक्स लगाया जाता है। इसे पता करने के लिए अक्सर सेब को चाकू या ब्लेड से उसके छिलके के ऊपरी हिससे को खरोंचने पर एक तरह का पदार्थ निकलता है जो वैक्स होता है। इससे सेब कई दिनों तक खराब नहीं होता है।

फल खाने से पहले यह जरूर करें

फलों को खाने से पहले उसे कम से कम तीन घंटे पानी में डुबाकर रखें। इससे केमिकल का असर कम हो जाएगा। छिलके वाले फलों का छिलका उतार कर खाएं।
Chemical fruits

विभाग नहीं करता कार्रवाई

केमिकल युक्त फलों पर खाद्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। इससे धड़ल्ले से बाजार में केमिकल से पकाए गए फल को बेचे जाते हैं। केमिकल से पके फलों को जांचने की भी कई व्यवस्था नहीं है और न ही लोग इसकी पुष्टि कर पाते हैं कि यह फल केमिकल से पकाए गए हैं। विभाग की उदासीनता के कारण लोग केमिकल से पके फलों को खा रहे हैं।

केमिकल है स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह

फलों को पकाने के लिए कई तरह के केमिकल का उपयोग किया जा रहा है। फल सेवन करने के दौरान केमिकल भी लोग खा रहे हैं। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। किसी भी तरह का केमिकल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है।
डॉ. प्रशांत शर्मा, वैज्ञानिक, बायोटैक लैब

Hindi News / Ambikapur / Chemical fruits: बाजार में बिक रहे केमिकल से पके फल, बिगड़ रही सेहत, फल खाने से पहले करें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो