scriptCG ration shop: कलेक्टर से बोलीं महिलाएं- साहब, राशन संचालक को हमारे यहां से हटा दीजिए, बताई ये वजह | CG ration shop: Women said to collector- Sir, please remove the ration operator | Patrika News
अंबिकापुर

CG ration shop: कलेक्टर से बोलीं महिलाएं- साहब, राशन संचालक को हमारे यहां से हटा दीजिए, बताई ये वजह

CG ration shop: सर्वर खराब होने का बहाना बनाकर हर दिन करता रहता है परेशान, अंगूठा लगवाने के बाद भी 2 महीने से नहीं दे रहा है राशन

अंबिकापुरAug 21, 2024 / 08:37 pm

rampravesh vishwakarma

CG ration shop
अंबिकापुर. CG ration shop: सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जमगला में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान (CG ration shop) के संचालक के खिलाफ गरीबों को वितरित किए जाने वाला शासकीय चावल गबन करने का मामला सामने आया है। 100 से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को मामले की शिकायत जनदर्शन में कलेक्टर से की। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक द्वारा पूरे गांव के लोगों का राशन गबन कर लिया गया है। इससे उनमें आक्रोश व्याप्त है।
लखनपुर विकासखंड के ग्राम जमगला के 100 से अधिक ग्रामीण किराए के वाहन से मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंंचे। जनदर्शन में उन्होंने कलेक्टर को बताया कि गांव के शासकीय दुकान संचालक (CG ration shop) द्वारा हम गरीबों का पिछले 2 माह का राशन गबन कर लिया गया है।
CG ration shop
हम लोगों को झांसे में लेकर उसके द्वारा केवल अंगूठा लगवा लिया गया, इसके बाद राशन नहीं दिया गया है। ग्रामीणों को राशन नहीं मिलने से परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना कि उक्त राशन दुकान संचालक को हटाया जाए और उस पर उचित कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें
Attack on police: विवाद सुलझाने पहुंचे आरक्षक पर युवक ने किया हमला, पुलिस की गाड़ी भी कर दी क्षतिग्रस्त

ग्रामीणों ने बताया सर्वर के नाम पर मनमानी

ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालक राशन वितरण (CG ration shop) में काफी मनमानी करता है। समय पर कभी भी राशन नहीं देता है। ग्रामीण राशन के लिए सुबह से शाम तक बैठे रहते हैं, लेकिन वह सर्व डाउन होने का बहाना बनाकर लोगों को परेशान करता है।
यह भी पढ़ें
Akshat Agrawal murder case: आरोपी बोला- खुद को गोली मारने दिए पैसे व ज्वेलरी, 3 पिस्टल व कारतूस जब्त

स्टॉक (CG ration shop) में 234 क्विंटल चावल का अंतर

शासकीय दुकान संचालक (CG ration shop) द्वारा राशन गबन की शिकायत मिलने पर खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रवे ने फील्ड इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए। जांच में स्टॉक में 234 क्विंटल चावल का अंतर पाया गया है। वहीं खाद्य अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों का राशन पुन: दिया जाएगा। वहीं मामले की जांच के बाद एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / CG ration shop: कलेक्टर से बोलीं महिलाएं- साहब, राशन संचालक को हमारे यहां से हटा दीजिए, बताई ये वजह

ट्रेंडिंग वीडियो