scriptVideo: स्वास्थ्य मंत्री ने कवर और स्ट्रेट में लगाए शानदार चौके, ड्यूज बॉल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ | CG Health Minister: Health minister hit fours in cover and straight | Patrika News
अंबिकापुर

Video: स्वास्थ्य मंत्री ने कवर और स्ट्रेट में लगाए शानदार चौके, ड्यूज बॉल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

CG Health Minister Played cricket: शहर के गांधी स्टेडियम (Ganghi Stadium) में स्व. एमएस सिंहदेव स्कूल स्तरीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया उद्घाटन, बल्ले से आजमाए हाथ

अंबिकापुरDec 29, 2022 / 03:11 pm

rampravesh vishwakarma

Health Minister

CG Health Minister Inaugrated T-20 cricket tournament

अंबिकापुर. TS Singhdeo played cricket: शहर के गांधी स्टेडियम में स्व. एमएस सिंहदेव की स्मृति में ड्यूज बॉल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को किया गया। इस दौरान सिंहदेव ने हाथ में बल्ला थामा और कवर व स्ट्रेट में कई शानदार चौके लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर उन्होंने सरगुजा संभाग के विभिन्न स्कूलों से आए खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन और भविष्य में अच्छा क्रिकेट खेलने की शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि सरगुजा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के गांधी स्टेडियम में ड्यूज बॉल की 3 टी-20 प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। पहली प्रतियोगिता स्कूल लेवल, दूसरी प्रतियोगिता कॉलेज लेवल तथा तीसरी प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर होगी।
इसमें स्कूल स्तरीय व कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पिता स्व. एमएस सिंहदेव की स्मृति में कराई जा रही है। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया।

Big Breaking: स्वास्थ्य मंत्री टीएस बोले- इस बार चुनाव लडऩे का मेरा वैसा मन नहीं है, जैसे पहले रहता था- देखें Video

स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता पहले नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। फिर अंतिम चार टीमों के मध्य लीग मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से 2 टॉप की टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gqge2
सिंहदेव ने लगाए शानदार चौके
प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने खेल ध्वज फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। फिर उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडिय़ों ने भी उनका तालियों से जोरदार स्वागत किया। अंत में सिंहदेव ने अपने पूर्व परिचित अंदाज में हाथ में बल्ला थामा और शानदार चौके लगाए।
इस अवसर पर राज्य औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, पीसीसी सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, शैलेष सिंह सीतापुर, सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Hindi News / Ambikapur / Video: स्वास्थ्य मंत्री ने कवर और स्ट्रेट में लगाए शानदार चौके, ड्यूज बॉल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो