Video: चारपहिया गाडिय़ों में स्कूली छात्रों का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में दिखी पुलिस
Dangerous stunt in car: निजी स्कूल में पढऩे वाले 12वीं के छात्र फेयरवेल कार्यक्रम के बाद चलते वाहनों से बाहर निकलकर कर रहे थे खतरनाक स्टंट, कोतवाली थाने में एडिशनल एसपी द्वारा दी गई सख्त हिदायत
अंबिकापुर. Dangerous stunt in car: शहर के एक निजी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा चारपहिया वाहन में स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने छात्रों की पहचान कर उनके परिजन को तलब किया। इस दौरान पुलिस ने नाबालिगों को परिजन के सामने जमकर फटकार लगाई और दोबारा नहीं करने की सख्त हिदायत के साथ वापस भेज दिया।
शहर के विक्टोरिया पब्लिक स्कूल में कुछ दिन पूर्व फेयरवेल कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों द्वारा चार पहिया वाहनों में खतरनाक स्टंट दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्र कार से बाहर निकलकर स्टंट दिखाते नजर आ रहे हैं।
सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में सभी नाबालिगों को परिजनों के सामने जमकर फटकार लगाई। नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक ने बताया कि लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे थे। सभी स्टंटबाज नाबालिगों को परिजनों के साथ तलब किया गया था। सभी को फटकार लगाई गई है और साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने चेतावनी भी दी गई है। मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस कर रही कार्रवाई, लेकिन नाबालिगों में डर नहीं पिछले कुछ दिनों से नाबालिगों के आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने के मामले बढ़ गए हैं। हालांकि पुलिस भी नाबालिगों के अपराध के संबंध में सख्त दिख रही है।
पुलिस पिछले कुछ दिनों से अभियान चलाकर नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद नाबालिगों द्वारा अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।
कुछ दिन पूर्व गैंगवार का भी वीडियो हुआ था वायरल शहर में नाबालिगों द्वारा उत्पात मचाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व निजी स्कूल के छात्रों द्वारा गैंगवार करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने संबंधितों पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। इसी बीच एक और वीडियो छात्रों द्वारा स्टंट करने का वायरल हो रहा है।
Hindi News / Ambikapur / Video: चारपहिया गाडिय़ों में स्कूली छात्रों का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में दिखी पुलिस