सूरजपुर जिले के न्यू शक्तिनगर जरही निवासी फूल सिंह पिता महेश सिंह गोंड़ 34 वर्ष भटगांव कोल माइंस में कार्यरत था। सोमवार की रात करीब 8 बजे वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीवाई-9841 से ग्राम कपसरा से घर लौट रहा था।
कार चालक गिरफ्तार
सडक़ हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने कार चालक विनोद कुमार को पकडक़र पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। कार चालक रायगढ़ से बनारस की ओर जा रहा था। (Collery worker death)
परिजनों में पसरा मातम
सडक़ हादसे में कॉलरीकर्मी की मौत (Death in car accident) की खबर जब उसके परिजन को लगी तो वे अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया। युवा कॉलरीकर्मी की मौत से उसके कॉलोनी में भी शोक की लहर है।