scriptजनपद के एसडीओ ने ठेकेदार से मांगा 2 प्रतिशत कमीशन! बातचीत का ऑडियो वायरल | Block sdo demanded 2 percent bribe to Contractor, Audio viral | Patrika News
अंबिकापुर

जनपद के एसडीओ ने ठेकेदार से मांगा 2 प्रतिशत कमीशन! बातचीत का ऑडियो वायरल

Bribe audio viral: चबूतरा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ठेकेदार ने पेमेंट क्लियर कराने किया था फोन, एसडीओ ने कहा- मेरे हिस्से का 2 प्रतिशत का व्यवस्था रखना

अंबिकापुरMar 14, 2024 / 07:34 pm

rampravesh vishwakarma

जनपद के एसडीओ ने ठेकेदार से मांगा 2 प्रतिशत कमीशन! बातचीत का ऑडियो वायरल

Bribe demanding Audio viral

अंबिकापुर. Bribe audio viral: आदिवासी समग्र विकास के तहत चबूतरा निर्माण का काम पूरा होने के बाद सत्यापन के एवज में जनपद एसडीओ द्वारा ठेकेदार से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुसु व चांदो में एक ठेकेदार द्वारा दो चबुतरे का निर्माण कराया गया है। जब ठेकेदार ने पेमेंट कराने के लिए फोन किया तो उससे राशि की मांग की गई। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है।

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुसु व चांदो में आदिवासी समग्र विकास के तहत 2 चबुतरे का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की थी। निर्माण कार्य ठेकेदार मुकेश द्वारा कराया गया है। दोनों चबूतरे का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
ठेकेदार ने निर्माण कार्य का सत्यापन और पेमेंट के लिए जनपद कार्यालय लखनपुर में पदस्थ एसडीओ दिलीप मिंज को फोन लगाया। ठेकेदार ने कहा कि सर ढलाई का काम पूरा हो चुका है। इस पर एसडीओ ने कहा कि कहां मिलोगे।
जनपद के एसडीओ ने ठेकेदार से मांगा 2 प्रतिशत कमीशन! बातचीत का ऑडियो वायरल
आज ही माप कर लेते हैं, निर्माण कार्य कितने का है। जब ठेकेदार ने कहा कि डेढ़-डेढ़ लाख रुपए का है तो एसीडीओ ने 2 प्रतिशत कमीशन की व्यवस्था करने की बात कही। ठेकेदार व एसडीओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुप्रीम व हाई कोर्ट की तर्ज पर कलेक्टर कोर्ट के लाइव प्रसारण की हुई शुरुआत, प्रदेश का पहला जिला बना सरगुजा


अभी आधा तो देना ही पड़ेगा
वायरल ऑडियो के अनुसार बातचीत के क्रम में एसडीओ ने ठेकेदार से २ प्रतिशत कमीशन की मांग की। जब ठेकेदार ने कहा कि सर पेमेंट आने के बाद ही कर पाऊंगा। इस पर एसडीओ ने कहा कि ऐसा नहीं होगा। कम से कम आधा तो देना पड़ेगा।

अब ‘गणपति धाम’ के नाम से जाना जाएगा अंबिकापुर का ऑक्सीजन पार्क, सामान्य प्रशासन ने दी सहमति

ठेकेदार व एसडीओ के बीच बात-चीत का अंश…
ठेकेदार- हां सर प्रणाम, बोल रहा था कि ढलाई कंपलीट हो गया है।
एसडीओ- वहीं सोच रहा था कि फोन क्यों नहीं कर रहे।
ठेकेदार- जी, कल लगाया होता सर, थोड़ा सा फंस गया था, इसलिए नहीं लगा पाया।
एसडीओ- कहां मिलोगे, आज माप लेता हूं।

ठेकेदार- सर ठीक है न माप लीजिए, 11 तारीख को मेरे यहां शादी है, सर पेमेंट आ जाता तो काम हो जाता।
एसडीओ- कितने का है।
ठेकेदार- डेढ़-डेढ लाख का है।
एसडीओ- तैयार रखना जितना होता है 2 प्रतिशत
ठेकेदार- सर, पैसा आने के बाद कर देता।
एसडीओ – नहीं कम से कम आधा तो लूंगा।
ठेकेदार- ठीक है न सर आइये, कर दूंगा।

सौतेले बेटे ने ही भतीजे के साथ मिलकर की थी मां की हत्या, पुलिस को गुमराह करने कही थी ये बात


ईई से करा रहा हूं जांच
मामले की जांच के लिए आरईएस के कार्यपालन अभियंता को बोला है। जांच के बाद मामला अगर सही पाया जाता है तो एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नूतन कंवर, जिला पंचायत सीईओ

फर्जी है ऑडियो
यह ऑडियो फर्जी है। निर्माण कार्य पंचायत का है तो ठेकेदार इस मामले में कहां से आएगा।
दिलीप मिंज, एसडीओ, लखनपुर जनपद कार्यालय

Hindi News / Ambikapur / जनपद के एसडीओ ने ठेकेदार से मांगा 2 प्रतिशत कमीशन! बातचीत का ऑडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो