मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की रात 4 घंटे बिजली गुल होने के बाद 4 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। आनन-फानन में कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने बंद कमरे में बैठक की। यह खबर प्रदेश कुछ ही देर में प्रदेश में सुर्खियोंं में आ गई।
भाजपाइयों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल के सामने स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। भाजपाइयों ने नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव से इस्तीफे की मांग की है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
भाजपा के विरोध प्रदर्शन तथा स्वास्थ्य मंत्री के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने के बाद यहां लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े, इसे देखते हुए पुलिस बल भी मुस्तैद है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।