scriptभाजपा ने नए चेहरों पर खेला दांव: नेताम को छोड़ 4 विस सीटों पर बड़े नामों की दावेदारी खत्म, जानें घोषित प्रत्याशियों का राजनीतिक सफर | BJP announced Chhattisgarh assembly candidates name | Patrika News
अंबिकापुर

भाजपा ने नए चेहरों पर खेला दांव: नेताम को छोड़ 4 विस सीटों पर बड़े नामों की दावेदारी खत्म, जानें घोषित प्रत्याशियों का राजनीतिक सफर

BJP announced Assembly ticket: रामानुजगंज विधानसभा से दिग्गज आदिवासी नेता रामविचार नेताम होंगे प्रत्याशी, वर्ष 2013 में कांग्रेस के वृहस्पति सिंह से करना पड़ा था हार का सामना, आचार संहिता से पूर्व नामों की घोषणा कर भाजपा ने बढ़ाई सियासी हलचल

अंबिकापुरAug 17, 2023 / 07:12 pm

rampravesh vishwakarma

BJP announced candidates name

BJP announced Ramanujganj, Lundra, Premnagar, Bhatgaon and Pratappur Assembly candidates name

अंबिकापुर. BJP announced Assembly ticket: भाजपा केंद्रीय संगठन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें अविभाजित सरगुजा की ५ सीटें शामिल हैं। पांच सीटों पर जो नाम घोषित किए गए हैं, इन पर नजर डालें तो संगठन ने एक स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की है। संगठन इस बार के चुनाव में प्रत्येक सीट पर जातिगत समीकरणों को ध्यान रखते हुए नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है। पांच सीटों पर घोषित प्रत्याशियों पर नजर डालें तो 4 पर एकदम नए चेहरे हैं, जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। एकमात्र रामानुजगंज सीट से दिग्गज आदिवासी नेता रामविचार नेताम को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं शेष चार सीटों पर अब तक चुनाव लड़ते आए पुराने चेहरों व दावेदारी कर रहे बड़े नेताओं में से एक को भी टिकट नहीं मिली है। पार्टी ने इन 4 सीटों में नए चेहरों पर बड़ा दांव खेला है, जिनमें दो महिलाएं हैं।

भाजपा ने सरगुजा जिले की लुंड्रा विधानसभा सीट से प्रबोध मिंज, सूरजपुर जिले के प्रेमनगर से भुलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ते व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट से रामविचार नेताम को उम्मीदवार बनाया है।
अविभाजित सरगुजा की 8 सीटों में से 5 पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अब शेष 3 सीट अंबिकापुर, सामरी व सीतापुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार रह गया है। केंद्रीय संगठन ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले ही 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है,
इस निर्णय को पार्टी की सरगुजा में स्थानीय स्तर पर भारी गुटबाजी व नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई पर अंकुश लगाने की अलग रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। संगठन ने सीटों पर जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नए चेहरों पर बड़ा दांव खेलकर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को एकजुटता से चुनाव लडऩे का संदेश दे दिया है।
दरअसल भटगांव, प्रतापपुर, प्रेमनगर में पार्टी के कई बड़े नाम एवं दिग्गज नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन प्रत्याशी की घोषणाओं ने उन्हें झटका दे दिया है। साथ ही संगठन ने अन्य शेष बची सीटों के लिए भी एक बड़ा संदेश दिया है।

Video: अंबिकापुर महापौर ने रामानुजगंज विस सीट से चुनाव लडऩे की जताई इच्छा, यहां से वृहस्पति सिंह हैं विधायक


चार सीटों पर पुराने चेहरे बदले गए
प्रतापपुर विधानसभा सीट से दिग्गज नेता पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा अब तक चुनाव लड़ते आ रहे थे, इन्हें पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था, इस बार यहां से पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य शकुंतला सिंह पोर्ते को टिकट दे दिया है। लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
प्रेमनगर सीट से वर्तमान सांसद रेणुका सिंह और फिर स्व. विजय प्रताप सिंह चुनाव लड़े और इन्हें हार का सामना करना पड़ा, इस बार यहां से पार्टी ने गोंड समाज से भुलन सिंह मरावी को टिकट दिया है। वहीं भटगांव विधानसभा सीट से विधायक रहे रविशंकर त्रिपाठी के निधन के बाद रजनी रविशंकर त्रिपाठी ने एक बार उपचुनाव में जीत हासिल की, फिर दूसरी बार के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस बार यहां से पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य रजवार समाज से लक्ष्मी राजवाड़े को टिकट दिया है। वर्तमान कांग्रेस के विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी रजवार समाज से ही हैं। वहीं सरगुजा जिले की लुंड्रा सीट से विजयनाथ सिंह चुनाव लड़ते आ रहे थे, यहां से पार्टी ने अंबिकापुर के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज को टिकट दिया है।
एकमात्र बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की रामानुजगंज सीट से ही पार्टी ने प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता रामविचार नेताम को टिकट दिया है।

Video: भाजपा नेता के भाई की गोठान में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, हाथ में लिखा था सुसाइड नोट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी पहुंचे

घोषित प्रत्याशियों का राजनीतिक सफर
रामानुजगंज सीट- रामविचार नेताम, भाजपा के कार्यकाल में दो बार कैबिनेट मंत्री (गृह मंत्री व पंचायत मंत्री), पूर्व राज्यसभा सांसद
प्रतापपुर सीट- शकुंतला सिंह पोर्ते, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर-रामानुजगंज

भटगांव सीट- लक्ष्मी राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरजपुर
प्रेमनगर सीट- भुलन सिंह मरावी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, पूर्व जिपं सदस्य
लुंड्रा सीट- प्रबोध मिंज, पूर्व महापौर (दो बार) व वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष नगर निगम

Hindi News / Ambikapur / भाजपा ने नए चेहरों पर खेला दांव: नेताम को छोड़ 4 विस सीटों पर बड़े नामों की दावेदारी खत्म, जानें घोषित प्रत्याशियों का राजनीतिक सफर

ट्रेंडिंग वीडियो