scriptAttack on police: विवाद सुलझाने पहुंचे आरक्षक पर युवक ने किया हमला, पुलिस की गाड़ी भी कर दी क्षतिग्रस्त | Attack on police: A youth attacked on constable | Patrika News
अंबिकापुर

Attack on police: विवाद सुलझाने पहुंचे आरक्षक पर युवक ने किया हमला, पुलिस की गाड़ी भी कर दी क्षतिग्रस्त

Attack on police: विवाद की सूचना पर पहुंची थी डायल 112 की टीम, युवक ने टीम से विवाद शुरु किया तो कोतवाली से पहुंचे दो आरक्षक, युवक ने एक आरक्षक पर कर हाथ में पहने कड़े से कर दिया हमला, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

अंबिकापुरAug 21, 2024 / 07:48 pm

rampravesh vishwakarma

Attack on police
अंबिकापुर. Attack on police: दो पक्षों में हो रहे विवाद की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो एक युवक पुलिसकर्मी के साथ ही भिड़ गया। उसने आरक्षक के साथ मारपीट (Attack on police) की तथा शासकीय वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरक्षक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
20 अगस्त की शाम करीब 4.30 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि गाड़ाघाट शिवमंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा विवाद किया जा रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने लगी। इसी बीच एक युवक डायल 112 टीम के कर्मचारियों के साथ विवाद (Attack on police) करने लगा।
Attack on police
इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को मिलने पर पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर भेजा गया। पेट्रोलिंग टीम में आरक्षक चंचलेश सोनवानी व प्रधान आरक्षक सूरज राय मौके पर पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों के साथ विवाद (Attack on police) कर रहे युवक को पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा समझाइश दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें
Akshat Agrawal murder case: आरोपी बोला- खुद को गोली मारने दिए पैसे व ज्वेलरी, 3 पिस्टल व कारतूस जब्त

आरक्षक और वाहन पर कड़े से प्रहार (Attack on police)

समझाइश के दौरान आक्रोश में आकर युवक ने आरक्षक चंचलेश सोनवानी पर कड़ा से हमला (Attack on police) कर दिया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बीच-बचाव किया गया। इसके बाद पुन: कड़े से शासकीय वाहन के कांच पर हमला कर तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें
Bharat Bandh 2024: भारत बंद का सरगुजा में रहा मिला-जुला असर, एसटी-एससी वर्ग ने गांधी चौक पर किया चक्काजाम

आरोपी (Attack on police) के खिलाफ अपराध दर्ज

इस दौरान स्थानीय लोगों से लडक़े का नाम पता करने पर अजय यादव पिता हंसलाल होने की जानकारी मिली। इस मामले में आरक्षक चंचलेश ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी अजय यादव के खिलाफ धारा 132, 221 व 324 (4) के तहत अपराध दर्ज किया है।

Hindi News / Ambikapur / Attack on police: विवाद सुलझाने पहुंचे आरक्षक पर युवक ने किया हमला, पुलिस की गाड़ी भी कर दी क्षतिग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो