scriptमहिला को रस्सी से बांधा और लूट लिए ‘बेटी की शादी’ के लिए रखे 1 लाख | Ambikapur : Tied woman with a rope and looted 1 lakh who kept for daughter's wedding | Patrika News
सरगुजा

महिला को रस्सी से बांधा और लूट लिए ‘बेटी की शादी’ के लिए रखे 1 लाख

कमरे में सो रहे पति का दरवाजा बाहर से कर दिया था बंद, देर रात दरवाजा खटखटाकर घुसे 3 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

सरगुजाOct 24, 2016 / 11:31 am

Pranayraj rana

loot

loot

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के सरगवां में 21 अक्टूबर की रात तीन युवकों ने एक घर में घुसकर महिला को धमकाते हुए पहले रस्सी से बांध दिया। इसके बाद आलमारी से 1 लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देनेे के दौरान आरोपियों ने दूसरे कमरे में सो रहे महिला के पति को बाहर से बंद कर दिया था। आरोपियों द्वारा लूटी गई रकम परिवारवालों ने बेटी के शादी के लिए रखी थी।

सरगवां निवासी गोलक विश्वास के घर में 21 अक्टूबर की रात लगभग 11.30 बजे तीन युवक पहुंचे। इस दौरान गोलक, उनकी पत्नी सुभद्रा विश्वास व बेटी अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। युवकों ने दरवाजा खटखटाया। इस पर सुभद्रा ने दरवाजा खोला तो युवक उसे धक्का देते हुए अंदर घुस गए। युवकों ने घर में घुसते के साथ लाइट को बंद कर दिया।

इसके बाद दूसरे कमरे में सो रहे गोलक विश्वास को बाहर से बंद कर महिला को रस्सी से बांध दिया। युवकों ने सुभद्रा को धमकाते हुए घर में रुपए कहां रखे हैं इसकी जानकारी मांगी। लेकिन उसने कुछ नहीं बताया इस दौरान आरोपियों को सुभद्रा के पास एक चाबी दिखी जो आलमारी की थी।

आरोपियों ने उस चाबी को लेकर आलमारी खोली व उसमें रखे एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद नींद से जागी सुभद्रा की बेटी अपने कमरे से बाहर निकली। उसने मां की रस्सी खोलकर पिता को जगाया। अगले दिन शनिवार की सुबह गोलक नाहक ने गांधीनगर थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

बेटी की शादी के लिए रखे थे रुपए
गोलक नाहक ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हो गई है। आरोपियों द्वारा ले जाए गए 1 लाख रुपए शादी के लिए ही रिश्तेदारों से मांग कर रखे थे। अब वो फिर से रकम की व्यवस्था कहां से करेंगे इसको लेकर उनकी परेशानी बढ़ गई है।

Hindi News / Surguja / महिला को रस्सी से बांधा और लूट लिए ‘बेटी की शादी’ के लिए रखे 1 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो