scriptटांगी से हमला कर ससुर की हत्या | Ambikapur: The attack killed father hanged | Patrika News
सरगुजा

टांगी से हमला कर ससुर की हत्या

 पत्नी पर आरोपी करता था चरित्र संदेह, घर में रखने के बदले मृतक से मांग रहा था 5 एकड़ जमीन

सरगुजाJan 14, 2016 / 10:13 pm

Pranayraj rana

Accused Pramod Minz

Accused Pramod Minz

अंबिकापुर। पत्नी पर चरित्र संदेह व संपत्ति की मांग को लेकर एक युवक ने अपने ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शहर के कुंडरालता लक्ष्मीपुर निवासी 28 वर्षीय प्रमोद मिंज पिता नारद मिंज का विवाह दो वर्ष पूर्व बरियों की हर्रापारा निवासी कौशल्या से हुआ था। विवाह के सात माह के अंदर कौशल्या को एक पुत्र हुआ। इसे लेकर प्रमोद हमेशा विवाद करता था और अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था।

इसी बात पर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। इस बीच प्रमोद अपने ससुराल में जाकर अपने पुत्र को रखने से इंकार कर दिया और ससुर से कहा कि इसे तभी रखूंगा, जब मेरे नाम पांच एकड़ जमीन करोगे। इसे लेकर हमेशा ससुराल पक्ष व उसके बीच विवाद होता रहता था।

बुधवार को प्रमोद का ससुर बरियों हर्रापारा निवासी 58 वर्षीय सोमार साय पिता देवसाय अपने बेटी-दामाद से मिलने अंबिकापुर आया हुआ था। इस दौरान प्रमोद ने अपने ससुर से जमीन उसके नाम नहीं करने पर विवाद शुरू कर दिया और दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुआ। इसके बाद सभी खाना खाकर सोने चले गए।

बुधवार की देर रात 2 बजे प्रमोद उठकर घर में सो रहे ससुर सोमार साय पर टांगी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गम्भीर स्थिति में उसे परिजन ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गुरूवार की दोपहर 3 बजे उसकी मौत हो गई। सोमार साय के पुत्र हलकरन की शिकायत पर मणीपुर पुलिस ने आरोपी प्रमोद मिंज के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पातसाजी शुरू कर दी। देर शाम मणीपुर चौकी प्रभारी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक प्रवीण राठौर, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, दिनदयाल सिंह व शंभू प्रसाद ने लक्ष्मीपुर में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Surguja / टांगी से हमला कर ससुर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो