छठ के 4 दिवसीय पर्व का आगाज मंगलवार को नहाय खाय से शुरू हो गया। व्रत के पहले दिन सेंधा नमक, घी से बना हुआ अरवा चावल और कद्दू की सब्जी ग्रहण किया जाता है। बुधवार से उपवास आरम्भ हो जाएगा। व्रती दिनभर अन्न-जल त्याग कर शाम करीब सात बजे खीर बनाकर, पूजा करने के उपरान्त प्रसाद ग्रहण करते हैं, जिसे खरना कहते हैं।
4 दिन ऐसे होती है छठ में पूजा
छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय के रूप में मनाया जाता है। सबसे पहले घर की सफ ाई कर उसे पवित्र किया जाता है। फि र छठव्रती स्नान कर पवित्र तरीके से बने शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करते हैं। घर के सभी सदस्य व्रती के भोजनोपरांत ही भोजन करते हैं। भोजन के रूप में कद्दू.दाल और चावल ग्रहण किया जाता है। यह दाल चने की होती है।
दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को व्रती महिलाएं दिनभर का उपवास रखने के बाद शाम को भोजन करती हैं। इसे खरना कहा जाता है। खरना का प्रसाद लेने के लिए आसपास के भी लोगों को निमंत्रित किया जाता है। प्रसाद के रूप में गन्ने के रस में बने चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिठा और घी चुपड़ी रोटी बनाई जाती है।
कार्तिक शुक्ल षष्ठी को दिन में छठ का प्रसाद बनाया जाता है। प्रसाद के रूप में ठेकुआ, जिसे कुछ क्षेत्रों में टिकरी भी कहते हैं। चढ़ावा के रूप में लाया गया सांचा और फ ल भी छठ प्रसाद के रूप में शामिल होता है।
चौथे दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी की सुबह उदीयमान सूर्य को अघ्र्य दिया जाता है। व्रती वहीं पुन: इक_ा होते हैं, जहां उन्होंने पूर्व संध्या को अघ्र्य दिया था। पिछले शाम की प्रक्रिया की पुनरावृत्ति की जाती है। व्रती घर आकर गांव में पीपल के पेड़ के पास जाकर पूजा करते हैं। पूजा के पश्चात् व्रती कच्चे दूध का शरबत पीकर तथा थोड़ा प्रसाद खाकर व्रत पूर्ण करते हैं।