नेताम ने कहा कि 4 साल की सेवा के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को नियमित कैडर में जगह मिलेगी। शेष अग्निवीर केंद्र व राज्य सरकार के नौकरियों में अन्य उम्मीदवार की तुलना में अधिक सक्षम होंगे और योग्यता के आधार पर नौकरी पाने में अधिक सफल होंगे।
मनेंद्रगढ़ विस के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना रक्षा बलों के लिए लाभकारी होने के साथ ही राष्ट्र निर्माण का एक उत्कृष्ट अवसर भी देती है। अग्निपथ से जुड़े युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अभी से कई मंत्रालय राज्य सरकार कार्य कर रहे हंै और निजी संस्थान मिलकर काम करने के लिए आगे आ रहे हैं।
आर्थिक रूप से सशक्त होंगे देश के युवा
श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना के माध्यम से युवाओं को न केवल दुनिया के सबसे अनुशासित और प्रोफेशनल आर्मी के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है, बल्कि यह योजना उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत कर रही है। वेतन के अलावा सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें 11 लाख 71 हजार टैक्स फ्री सेवा निधि पैकेज मिलेगा जिससे वे आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे।