गौरतलब है कि रघुनाथपुर क्षेत्र की 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 2 छात्राएं मंगलवार को परीक्षा देने स्कूल गई थीं। परीक्षा देकर जब छात्राएं दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से बाहर निकलीं तो 11वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र इस्तियाक आलम (19 वर्ष) व इंजमामूल हक़ अंसारी (20 वर्ष) ने उन्हें कार में बैठाया और रांची ले गए थे।
लोगों में भारी आक्रोश, पुलिस बल तैनात
छात्राओं के अपहरण की घटना के बाद से ही परिजनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। बुधवार को नगर बंद रखकर प्रदर्शन किया गया। हालांकि किसी अनहोनी से निपटने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। गुस्साए लोगोंं ने आरोपियों के घरों पर पथराव की भी कोशिश की थी। गुरुवार को भी पुलिस के जवान रघुनाथपुर में तैनात रहे।
नोटिस चस्पा कर मांगा जवाब
इस मामले में प्रशासन ने एक आरोपी इंजमामूल हक के पिता इसराइल सहित 5 अन्य परिवारों को नोटिस जारी कर जमीन के दस्तावेज मांगा है। उन्हें मंगलवार तक की मोहलत दी गई है।