कोतवाली पुलिस को मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य डाकघर के पास एक युवती का शव दुकान के सामने रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो मामले का खुलासा हुआ।
फुटेज के अनुसार दोपहर करीब 12.30 बजे दो युवक साइकिल से एक युवती का शव लेकर वहां पहुंचे। दोनों युवक शराब के नशे में लडख़ड़ाते दिख रहे थे। उन्होंने साइकिल के कैरियर से एक युवती का शव उतारा और दुकान के सामने रखा।
इसके बाद चादर ओढ़ाकर वे वहां से निकल गए। इस दौरान सडक़ पर गाडिय़ों से लोग आ और जा रहे थे लेकिन किसी ने रुककर उनसे पूछताछ नहीं की। कोठीघर के पास लिए गए हिरासत में
सीसीटीवी फुटेज देख कोतवाली पुलिस ने जांच पश्चात युवती का शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया। युवती की पहचान बतौली के जामपारा निवासी सुमन चौधरी 37 वर्ष के रूप में की गई है। फिलहाल वह अंबिकापुर के पुराना बस स्टैंड के पास रहती थी।
सीसीटीवी फुटेज देख कोतवाली पुलिस ने जांच पश्चात युवती का शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया। युवती की पहचान बतौली के जामपारा निवासी सुमन चौधरी 37 वर्ष के रूप में की गई है। फिलहाल वह अंबिकापुर के पुराना बस स्टैंड के पास रहती थी।
युवकों की खोजबीन शुरु की तो कुछ देर बाद दोनों युवक कोठीघर के पास दिखे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
मामा के घर से निकली 20 वर्षीय युवती की जंगल में मिली लाश, बेरहमी से पत्थरों से कुचल दिया गया है सिर
नशे में थे दोनों युवक व युवती
सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में फिलहाल यह पता चला है कि तीनों कबाड़ बीनने का काम करते थे। तीनों ने शराब का सेवन किया था। युवकों का कहना है कि युवती ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था, इस कारण उसकी मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस बुधवार को मामले का खुलासा कर सकती है।
नशे में थे दोनों युवक व युवती
सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में फिलहाल यह पता चला है कि तीनों कबाड़ बीनने का काम करते थे। तीनों ने शराब का सेवन किया था। युवकों का कहना है कि युवती ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था, इस कारण उसकी मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस बुधवार को मामले का खुलासा कर सकती है।