शहर के नमनाकला निवासी अभ्यास विश्वकर्मा पिता राजेन्द्र विश्वकर्मा 12 वर्ष अपने नाना के घर रहता था। वह शनिवार की दोपहर खेलने जा रहा हूं, कहकर साइकिल से निकला था। तीन बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके नाना उसे खोजने निकले। वे घर के पास ही निर्माणधीन मकान के पास पहुंचे तो अभ्यास की साइकिल खड़ी थी।
भीतर जाकर देखा तो सैप्टिक टैंक के पास उसकी चप्पल पड़ी हुई थी और पानी से भरे टैंक में अभ्यास गिरा हुआ था। यह देख नाना ने तत्काल टैंक में कूदकर उसे बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चरणदास महंत बने नेता प्रतिपक्ष, ये नेता भी थे दावेदारों की रेस में, बैज ही रहेंगे प्रदेशाध्यक्ष
पानी से भरे गड्ढे में गिरकर मासूम की मौतइधर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम केपी में शुक्रवार को पानी से भरे गढ्ढे में गिरने से ३ वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गई। शहर से लगे ग्राम अजिरमा बाबापारा निवासी 3 वर्षीय आर्यन गिरी पिता संजय गिरी घर के पास खेल रहा था।
काफी देर बाद जब वह वापस घर नहीं आया तो मां उसे खोजने निकली। इसी बीच घर के समीप बोरिंग के पास पानी से भरे गड्ढे में बच्चा गिरा पड़ा मिला। उसे निकाल कर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।