पुलिस थाने पर थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने जब समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा किइस मामले में पुलिस आरोपितों को गिरफ्तारी करने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद भी आक्रोशित महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रही और धरने पर बैठ गई। बाद में थाना परिसर में मौजूद सदर थाना प्रभारी अजय कुमार ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को प्रकरण में हत्यारों को तलाशने में पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देकर समझाइश की। उन्होंने चार दिन में मामले का खुलासा करने का भरोसा भी दिलाया। इस पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चार दिन में मामले का खुलासा नहीं होने पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
अभी तक हाथ नहीं लगा कोई खास सुराग हत्या को 18 दिन बीत जाने के बाद अभी तक हत्यारों का कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। कुछ दिन पहले पुलिस ने संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे लेकिन उसके बाद से ही पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस के अनुसार खैरथल में सीसीटीवी कैमरों की कमी है और इसी के चलते आरोपियों को पकडऩे में देरी हो रही है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब इस केस में ढिलाई बरत रही है, वहीं पुलिस का तर्क है कि वे जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।