यहां दिखा वर्दी का रौब
नागौर जिले के थांवला थाने के एक एएसआई व दो पुलिसकर्मियों पर पादू कलां थाना क्षेत्र के दो युवकों ने बिना वजह बेरहमी से मारपीट कर हवालात में बंद रखने का आरोप लगाते हुए डेगाना एसीजेएम कोर्ट में परिवाद पेश किया है। न्यायालय के आदेश पर जांच डेगाना वृत्ताधिकारी को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार पादू कलां थाना क्षेत्र के मांडल जोधा निवासी रमेशचंद पुत्र गिरधारीराम जाट ने डेगाना एसीजेएम कोर्ट में पुलिस थाना थांवला के एएसआई रामदेव व कांस्टेबल शंकरलाल मीणा व रामअवतार सहित अन्य के खिलाफ एक परिवाद प्रस्तुत किया। परिवाद में बताया कि वह अपने ड्राइवर के साथ गत 14 अगस्त की रात को 11 बजे थांवला से अपने गांव मांडल जोधा पास आ रहे थे। रास्ते में थांवला थाने में तैनात एएसआई रामदेव और दो तीन अन्य सिपाहियों ने शाहपुरा के पास सड़क पर एक बाइक सवार के साथ धक्का मुक्की कर रहे थे। जहां पर वे लोग भी कुछ देर के लिए ठहर गए, जिसे देख सभी पुलिस वाले आक्रोशित हो गए और हमारे साथ भी गाली गलौच शुरू कर दिया।
वाहन के कागजात नहीं होने पर एएसआई ने गालियां देते हुए उन्हें पुलिस की जीप में जबरन डाल दिया और थांवला थाने ले जाकर उसकी जेब से 13 हजार 270 रुपए व उसके साथी ड्राइवर देवाराम की जेब से 2000 हजार रुपए और दोनों के मोबाइल भी पुलिसकर्मियों ने छीन लिए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए बेल्ट, डंडों आदि से बेरहमी के साथ उनकी पिटाई की और गालियां निकाली। परिवाद में परिवादी ने आरोप लगाया कि सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे।परिवादी ने कोर्ट में इस पिटाई की पूरी आॅडियो क्लिप भी सबूत के तौर पर सौंपी है।