साल दर साल बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
साल 2022 में सामान्य अस्पताल में जनवरी से जून तक 6 महीने में कुल 465 मौत हुई। इसके अगले साल 2023 में इस अवधि में मौत का आंकड़ा 84 बढ़कर 551 पर पहुंच गया। वहीं, इस साल जनवरी से जून तक पिछले साल की तुलना में 84 लोगों की अधिक मौत हुई है। इस तरह सामान्य अस्पताल में साल दर साल मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। -
यह है जून में मौत का गणित
सामान्य अस्पताल में मौत के मामलों में अस्थमा व श्वसन संबंधी बीमारी, हृदय रोग, सीरियस प्वाइजनिंग और दुघर्टना मौत के मुख्य कारणों के रूप में सामने आ रहे हैं। इस साल एक जून को 7, 2 व 3 को 5, 4 को 3, 5 को 2, 6 को 7, 8 को 3, 9 को 2, 10 को 4, 11 को 1, 12 को 2, 13 को 4, 14 को 2, 15 को 3, 16 को 5, 17 को 10, 18 को 13, 19 को 20, व 20 को 9 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह 21 को 4, 22 को 3, 23 व 25 को 2, 26 को 3, 27 को 5 एवं 29 को एक और 30 को 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि 24 व 28 जून दिन मरीजों के लिए शुभ रहा। इस दिन अस्पताल में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।