scriptरामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू  | Home voting begins for Ramgarh assembly by-election | Patrika News
अलवर

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू 

रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर आज से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अलवरNov 04, 2024 / 03:52 pm

Rajendra Banjara

रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर आज से होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सुविधा का लाभ 85 वर्ष से अधिक उम्र के उन 222 मतदाताओं को मिलेगा, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है। रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के अनुसार, रामगढ़ कस्बे में इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। पहले दिन कुल 10 रूट कवर किए जाएंगे, जबकि शेष 8 रूट मंगलवार को पूरे किए जाएंगे। जिन मतदाताओं को किसी कारणवश पहले चरण में मतदान का अवसर नहीं मिल पाएगा, वे 9 और 10 नवंबर को दोबारा मतदान कर सकेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान के रामगढ़ समेत 7 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होने जा रहा है।

Hindi News / Alwar / रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू 

ट्रेंडिंग वीडियो