scriptअलवर को बजट में सरकार से क्या-क्या मिला? पढ़ें काम की खबर  | Patrika News
अलवर

अलवर को बजट में सरकार से क्या-क्या मिला? पढ़ें काम की खबर 

आज डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का पूर्ण बजट पेश कर दिया है। इसमें अलवर को कई सौगातें मिली है। इनमें

अलवरJul 10, 2024 / 06:16 pm

Rajendra Banjara

आज डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का पूर्ण बजट पेश कर दिया है। इसमें अलवर को कई सौगातें मिली है। इनमें 

अलवर में 25 करोड रूपये की लागत से बायोलोजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी।
राजस्थान बजट 2024-25 के तहत चम्बल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजना में अलवर, भरतपुर, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा में 5 हजार 374 करोड रूपये की राशि से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कार्य कराए जाएंगे।
सिलीसेढ क्षेत्रा के ट्यूबवेल व पाइप लाइन के माध्यम से अलवर शहर को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 23 करोड 26 लाख रूपये के कार्य कराए जाएंगे।
अलवर के भाखेडा तथा बहरोड के खापरिया (खौहरी) एनीकट का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा।
अलवर अस्पताल में शिशु विभाग का उन्नयन किया जाएगा।
आईटीआई अलवर में थ्री डी प्रिंटिंग, इन्टरनल ऑफ थिग्स, फाइबर टू होम टेक्निशियन, मल्टीमीडिया, एनीमेशन टेªड प्रारम्भ कराई जाएगी।
महिलाओं को अतिरिक्त सुविधा एवं सुरक्षा देने के लिए अलवर में गैस पाइप लाइन बिछाकर गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
अलवर के कठूमर में कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा।
अलवर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सीट क्षमता की वृद्धि की जाएगी।
कठूमर के जावली में 220 केवी जीएसएस का निर्माण कराया जाएगा।
कठूमर के सौंकरी में औद्योगिक क्षेत्रा स्थापित किया जाएगा।
सरिस्का से पाण्डुपोल तक ईवी बेस्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा।
सरिस्का को ईको सेन्सेटिव जोन के रूप में चिन्हिकरण कर मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
35 करोड रूपये की लागत से स्टेट हाईवे-25 से केसरपुर बल्लाणा-जाटोली-इम्टीपुरा-बालेटा-पूनखर-मीन भगवान मंदिर-राजगढ बाईपास आरओबी तक सडक चौडाईकरण एवं सौन्दर्यकरण का कार्य कराया जाएगा।
20 करोड रूपये की लागत से भनोखर-कांटवाडी-गढी-सवाईराम-रामसिंहपुरा-परबैणी सडक निर्माण कार्य कराया जाएगा।
वायु की गुणवत्ता के पर्यवेक्षण के लिए अलवर में अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किए जाएंगे।
अलवर के रैणी में जर्जर छात्रावास का पुनर्निमाण किया जाएगा।
कठूमर (अलवर) व तिजारा में देवनारायण बालिका छात्रावास बनाया जाएगा।
ईआरसीपी परियोजना के अंतर्गत डूंगरी बांध से अलवर त्मेमतअवपत तक लगभग 9 हजार 700 करोड रूपये की लागत के कार्य कराए जाएंगे।
40 करोड रूपये की लागत से नटनी का वियर से जयसमंद बांध तक निर्मित नहर का उन्नयन कार्य कराया जाएगा।
जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में आयुष्मान मॉडल सीएचसी बनाई जाएगी।
जिले की सभी चिकित्सा संस्थानों में मोर्चरी बनाई जाएगी।
आंगनबाडियों में बालकों को सप्ताह में तीन दिन दूध का वितरण किया जाएगा।
प्रत्येक विधानसभा में 5-5 नवीन आंगनबाडी खोली जाएगी।
जिला मुख्यालय पर हेलीपेड का निर्माण किया जाएगा।
किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिस्वीकृत पत्राकारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना आजेएचएस लागू की जाएगी।
अलवर जिले में की प्रत्येक विधानसभा में 20 हैण्डपम्प व 10 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।
राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में आवासित छात्रा-छात्राओं को मैस भत्ता 3 हजार रूपये दिया जाएगा तथा खेलकूद आवासीय विद्यालयों के खिलाडियों को मैस भत्ता 4 हजार रूपये दिया जाएगा।
राजकीय विद्यालयों में 8वीं, 10वीं व 12वीं में मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
खिलाडियों को समुचित सिक्योरिटी कवरेज उपलब्ध कराने की दृष्टि से स्पोट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लागू की जाएगी जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को श्रेणीवार 25 लाख रूपये तक का दुर्घटना व जीवन बीमा कवरेज दिया जाएगा।
राज्य की नगरीय निकायों में विद्युत लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा।
65 करोड रूपये की लागत से राज्य की नगरीय निकायों में फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराई जाएगी।
शहरों में ड्रेनेज, जल संरक्षण, जन सुविधा व सामुदायिक कार्य तथा अल्पआयु वर्ग के लिए आवास निर्माण संबंधी कार्य कराए जाएंगे।
बाघ परियोजना क्षेत्रों में टाईगर हैबिटेट सुधार के कार्य एवं एन्टी पोचिंग इंफ्रस्ट्रक्चर सुदृढ किया जाएगा।
युवाओं के लिए सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में स्किल अपग्रेडेशन के साथ ही 10 लाख से रोजगार दिए जाएंगे।
युवाओं को एआई आधारित काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही अप्रेंटशिप/इंटरशिप कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे जिसमें चयनित युवाओं को देश/विदेश में म्गचवेनतम टपेपजे के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
युवाओं के कौशल क्षमता का विकास कर मउचसवलंइसम बनाए जाने की दृष्टि से स्टेट स्किल पॉलिसी लाई जाकर वर्तमान में प्रचलित पाठ्यक्रमों को रिलेवेंट बनाते हुए प्रदेश में 2 वर्षों की अवधि में एक लाख 50 हजार से अधिक युवाओं को टेªनिंग कराई जाएगी।
तिजारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन किया जाएगा।
खुशखेडा उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन किया जाएगा।
किशनगढबास व 21 गांवों में पेयजल आपूर्ति व पाइप लाइन संबंधी कार्य हेतु 77 करोड 53 लाख रूपये के कार्य कराए जाएंगे।
तिजारा-खैरथल में नवीन कृषि मंडी यार्ड का निर्माण कराया जाएगा।
25 करोड रूपये की लागत से बहरोड में सीवरेज कार्य कराया जाएगा।

Hindi News/ Alwar / अलवर को बजट में सरकार से क्या-क्या मिला? पढ़ें काम की खबर 

ट्रेंडिंग वीडियो