scriptWeather update: आबोहवा में फिर घुलने लगा जहर, अलवर का एक्यूआई 149 और भिवाड़ी का 280 | Weather update: Poison started dissolving in the air again, AQI of Alwar is 149 and Bhiwadi is 280 | Patrika News
अलवर

Weather update: आबोहवा में फिर घुलने लगा जहर, अलवर का एक्यूआई 149 और भिवाड़ी का 280

कोहरे में छिपी सिलीसेढ़ झील, सर्दी ने ठिठुराया

अलवरDec 18, 2024 / 11:51 pm

Kailash


अलवर. दिल्ली में जहरीली हवा का असर अब अलवर और भिवाड़ी में भी देखने को मिल रहा है। यहां की आबोहवा में फिर प्रदूषण दूषित हो रही है। इसके चलते लोगों को दिक्कतें होने लगी है। प्रदूषण विभाग की ओर से आबोहवा में सुधार के लिए ग्रेप-3 की पाबंदियां फिर से लागू कर दी है, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। बुधवार को अलवर का एक्यूआई 149 और भिवाड़ी का 280 दर्ज हुआ है। पिछले दो दिन से लगातार एक्यूआई में इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों में ग्रेप-3 व 4 हटाने के बाद एक साथ ही कारखाने और प्रदूषण फैलाने वाले उपक्रमों के चलने की वजह से एक्यआई में उछाल आया है।
भिवाड़ी. उद्योग क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के साथ सर्दी ने भी दस्तक दी है। बुधवार की सुबह सर्दी की वजह से धुंध छाई रही। 11 बजे के बाद आमजन को खिली हुई धूप से राहत मिली। देरी से धूप निकलने की वजह से सुबह के समय गलन भरी सर्दी रही। रात का तापमान भी गिरने से आमजन को गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस हो रही है। इसके साथ ही दूषित हवा भी आमजन की सेहत को बिगाड़ रही है। ग्रेप के चौथे चरण को दोबारा लागू कर दिया गया है। दो दिन बाद भी हवा की सेहत में सुधार नहीं हुआ है। बुधवार शाम को भिवाड़ी का एक्यूआई 285 और दिल्ली का 449 अंक रहा। दिल्ली की हवा जहर जैसी है, जिसका असर भिवाड़ी तक भी पहुंच रहा है। धुंध और प्रदूषण की वजह से सुबह टहलने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
कोटकासिम. कस्बे सहित क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार फसलों पर पाले की चादर देखी जा रही थी। वहीं दिन के समय कडक धूप निकलने से सर्दी से कुछ राहत मिल रही थी। लेकिन मंगलवार को दिनभर कडक धूप खिली रही। वहीं रात के समय फिर एक बार मौसम की पलटवार के चलते कोहरा छाने लगा। सुबह कोहरे के आगोश में पूरा कोटकासिम क्षेत्र छिपा रहा।
सडकों पर वाहन अपनी हैड लाइट जलाकर रेंगते नजर आए। वहीं शीतलहर के कारण ठंड का असर बरकरार रहा। कोहरे का असर सुबह 11 बजे तक बरकरार रहा। उसके बाद धूप खिली। लेकिन खिली हुई धूप चल रही शीतलहर के कारण फीकी नजर आई। जिसके चलते दिन के समय भी ग्रामीणों को सर्दी से निजात पाना मुश्किल हो गया। लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज के कारण किसानों के चेहरों पर ङ्क्षचता की लकीरें देखी जा रही है। अधिक सर्दी व पाला पडने से फसलों को नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है। कोहरे के कारण सुबह सवेरे विद्यालय जाने वाले छोटे विद्यार्थी ठंड में ठिठुरते नजर आए। ऐसे में विद्यालय में जाने के लिए विद्यार्थियों को हाडकंपा देने वाली सर्दी का सामना करना पडा। हालांकि दिन में धूप खिलने के बाद मौसम सामान्य हो गया। लेकिन शीतलहर के कारण ठंड का असर बरकरार बना रहा। जिसके चलते दिन के समय भी गर्म कपडों में लिपटे नजर आए।
बहरोड़. क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढऩे के साथ ही प्रदूषण का खतरा भी बढऩे लगा है। एनसीआर में एक्यूआई बढऩे के कारण एक बार फिर से ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।लेकिन क्षेत्र में इन पाबंदियों को अमलीजामा पहनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है।जिससे प्रदूषण का स्तर बढता ही जा रहा है। ग्रेप-4 के चलते अब सडक़ से लेकर भवन निर्माण तक के कार्यों पर रोक लग गई है।
अकबरपुर. सिलीसेढ़ क्षेत्र में इन दिनों सर्दी के चलते झील कोहरे की आगोश में समा गई। चारों ओर धुंध की परत छाई रही। हालांकि झील पर आने वाले पर्यटक नौका विहार व भ्रमण का आनंद उठाया। नव वर्ष आने से पहले पर्यटक अब सिलीसेढ झील पर आ रहे हैं, लेकिन बच्चों की परीक्षा के चलते पर्यटकों में कमी आई हैं।

Hindi News / Alwar / Weather update: आबोहवा में फिर घुलने लगा जहर, अलवर का एक्यूआई 149 और भिवाड़ी का 280

ट्रेंडिंग वीडियो