scriptRajasthan News: राजस्थान में यहां भैंसा हो गया चोरी, 11 गांवों के पंच-पटेलों ने दे डाली चक्काजाम की चेतावनी | Villagers angry over buffalo theft in Alwar, Rajasthan, warn of road blockade on January 18 | Patrika News
अलवर

Rajasthan News: राजस्थान में यहां भैंसा हो गया चोरी, 11 गांवों के पंच-पटेलों ने दे डाली चक्काजाम की चेतावनी

भैंसा चोरी होने के बाद लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब 11 गांवों के पंच पटेलों ने 18 जनवरी को चक्काजाम करने की चेतावनी दे डाली है।

अलवरJan 14, 2025 / 10:51 am

Anil Prajapat

अलवर। कोटकासिम थाना क्षेत्र के गांव जकोपुर में गत 8 जनवरी को भैंसा चोरी होने के बाद लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते सोमवार को जकोपुर गांव में करीब 11 गांवों के पंच-पटेलों की पंचायत में ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर विरोध जताया।
वहीं सर्व सम्मति से लामबंद होकर कोटकासिम तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां पर एकत्रित ग्रामीणों ने तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है की गत 8 जनवरी की रात को करीब साढे 10 बजे दो व्यक्ति जकोपुर गांव में एक घर के सामने बैठे हुए भैंसे को चोरी कर ले गए। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
चोरी की घटना को लेकर गत 11 जनवरी को पांच गांव के ग्रामीणों ने कोटकासिम पुलिस थाने में चोरी की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर विरोध जता थानाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
ग्रामीणों का आरोप है की कोटकासिम पुलिस की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस के ढीले रवैये के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

18 जनवरी को चक्काजाम करने की चेतावनी

वहीं घटना का खुलासा नहीं होने पर 18 जनवरी को चक्काजाम करने की चेतावनी दी गई। ग्रामीणों का कहना है की गांव में से पहले भी करीब 5 से 6 भैंसे और गाय चोरी हो चुकी है। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दी गई है। लेकिन पुलिस ने उन शिकायतों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें

चार लाख का भैंसा चोरी, 6 गांवों के ग्रामीण पहुंचे पुलिस थाने

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कोटकासिम तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। गांव से चोरी हुए भैंसे को बरामद करने की मांग की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध पिकअप-गाड़ी को भी जब्त किया है और एक व्यक्ति को डिटेन किया है। पुलिस की टीमें चोरों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Alwar / Rajasthan News: राजस्थान में यहां भैंसा हो गया चोरी, 11 गांवों के पंच-पटेलों ने दे डाली चक्काजाम की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो