scriptआम आदमी की जेब पर लगा झटका, सेब से दोगुने दाम पर बिक रहा टमाटर, यहां देखें सब्जियों के दाम | Vegetables Are Expensive: Prices Of Vegetables Are Increasing In Last Few Months, Tomato And Ginger Prices Increased In Rajasthan | Patrika News
अलवर

आम आदमी की जेब पर लगा झटका, सेब से दोगुने दाम पर बिक रहा टमाटर, यहां देखें सब्जियों के दाम

Vegetables Expensive: पिछले दो माह से टमाटर के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। स्थिति यह है कि टमाटर व सेब के भाव बराबर हो गए हैं।

अलवरAug 06, 2023 / 01:03 pm

Nupur Sharma

vegetables.jpg

अलवर @ पत्रिका। Vegetables Expensive: पिछले दो माह से टमाटर के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। स्थिति यह है कि टमाटर व सेब के भाव बराबर हो गए हैं। नतीजतन आम आदमी की रसोई से टमाटर अब गायब हो गया है। इसका मुख्य कारण आवक कम होना बताया जा रहा है। शहर की अग्रसेन मंडी में शनिवार को टमाटर के थोक भाव 120 से 150 रुपए प्रति किलो और रिटेल भाव 200 रुपए प्रति किलो रहे। इसी प्रकार अदरक के थोक भाव 180 से 200 रुपए और रिटेल भाव 250 से 300 रुपए प्रति किलो रहे।

यह भी पढ़ें

आई फ्लू का असर आंखों के साथ दिख रहा चेहरे पर भी, कुछ बातों का रखें ध्यान

सेब के दाम भी अभी ऊंचे :
इन दिनों अलवर की फल मंडी में सेव की अलग-अलग कई वैरायटी उपलब्ध हैं। इसमें शिमला का सेब थोक भाव में 150 से 175 व रिटेल भाव में 200 से 225 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है। इसी प्रकार विदेशी सेब के थोक भाव 240 से 260 व रिटेल भाव 300 रुपए प्रतिकिलो हैं। जबकि कश्मीर के सेब के थोक भाव में 80 से 100 व रिटेल भाव 125 से 150 रुपए प्रति किलो हैं। बताया जा रहा है कि मंडी में अभी 7 से 9 हजार किलो सेब की आवक प्रतिदिन हो रही है। वहीं, आगे आवक बढऩे पर सेव के भाव में कमी आएगी।

आवक कम होने से टमाटर व अदरक के भाव में तेजी का असर बना हुआ है। आगामी 15 दिनों में कई अन्य स्थानों से भी सब्जी की आवक शुरू होगी। इसके बाद भाव में कमी आने की संभावना है। -हेमंत कुमार सैनी, सब्जी व्यापारी।

(भाव रुपए प्रति किलो)
टमाटर 120-150 200
भिंडी 15-16 25-30
बैंगन 15-20 25-30
लौकी 10 20
अरबी 25 35-40
खीरा 10 15-20
खीरा 25-30 40
मिर्ची 20-25 40
मक्का 8-10 15-20
अदरक 180-200 250-300
धनिया 40 60-80
तोरई 8-10 20
कद्दू 10 15-20
नींब 25-30 50-60
करेला 25-30 35-40

यह भी पढ़ें

30 अगस्त को चंद्रमा के बेहद करीब होगी पृथ्वी- दिखेगा सुपर मून, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

आवक कम होने से भाव में तेजी
मंडी में अभी शिमला व बैंगलुरु से प्रतिदिन करीब 200 कैरेट टमाटर की आवक हो रही है। जबकि इससे पहले करीब 700 कैरेट की रोज खपत हो रही थी। इसी प्रकार जयपुर व दिल्ली से अदरक की करीब 20 से 30 बोरी की प्रतिदिन आवक हो रही है। वहीं, आवक की तुलना में खपत अधिक होने के कारण अदरक व टमाटर के भाव में तेजी लगातार बनी हुई है।

https://youtu.be/VLh0TFmWqBg

Hindi News / Alwar / आम आदमी की जेब पर लगा झटका, सेब से दोगुने दाम पर बिक रहा टमाटर, यहां देखें सब्जियों के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो