scriptRajasthan News : राजस्थान में आचार संहिता के बीच ‘बेरोजगारी भत्ते’ को लेकर आया ये नया और बड़ा अपडेट | unemployment allowance big update amid the lok sabha election code of conduct in Rajasthan | Patrika News
अलवर

Rajasthan News : राजस्थान में आचार संहिता के बीच ‘बेरोजगारी भत्ते’ को लेकर आया ये नया और बड़ा अपडेट

Unemployment Allowance Update : राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता योजना वर्ष 2007 से प्रारंभ की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लागू है।

अलवरApr 02, 2024 / 10:38 am

Nakul Devarshi

Unemployment Allowance Update in rajasthan

यह भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में भरेंगे ‘चुनावी हुंकार’, जीत की हैट्रिक का है लक्ष्य



प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना वर्ष 2007 से प्रारंभ की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लागू है। इस योजना में वर्तमान में 1 लाख 86 हजार 656 आशार्थियों को भत्ता दिया जा रहा है, जिसमें पुरुष बेरोजगारों को 4 हजार, महिला, निशक्तजन और ट्रांसजेंडर आशार्थियों को 4500 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा है।

योजना के तहत भत्ता लेने के लिए पहले इंटर्नशिप करनी होती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। फरवरी माह तक जिले में 13 हजार 47 युवाओं ने आवेदन किया था। इसमें से कुल 12 हजार 680 आवेदकों ने इंटर्नशिप में उपस्थिति दर्ज करवाई। भत्ता नहीं मिलने पर युवाओं का रुझान कम हो गया है।

यह भी पढ़ें

कार छोड़, हाथी पर सवार हो गए रविंद्र सिंह भाटी, कुछ इस तरह निकाला ‘रोड शो’



मैं भत्ता लेने के लिए पिछले चार महीने से पीडब्ल्यूडी में इंटर्नशिप पर काम किया था। ऑनलाइन हाजिरी भी करवा दी। अब सरकारी पुस्तकालय में काम कर रही हूं। चार घंटे काम करने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है। इस पैसे से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है।-- दीपाली गुप्ता, बेरोजगार

[typography_font:14pt;” >मैंने इंटर्नशिप के दौरान पंचायत समिति में काम किया था, लेकिन भत्ते की राशि अभी तक नहीं मिली है। आर्थिक संकट हो गया है। छोटे-छोटे खर्च के लिए परिजनों से पैसे मांगने पड़ रहे हैं। निजी कार्यालयों में काम करने पर तुरंत भुगतान हो जाता है।– नवीन चौधरी, मिर्जापुर

Hindi News / Alwar / Rajasthan News : राजस्थान में आचार संहिता के बीच ‘बेरोजगारी भत्ते’ को लेकर आया ये नया और बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो